Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली Y सिक्योरिटी

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली Y सिक्योरिटी

विवेक अग्निहोत्री को गृह मंत्रालय द्वारा पूरे भारत में सीआरपीएफ कवर के साथ 'Y' कैटगरी की सिक्योरिटी दी गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 18, 2022 12:40 IST
Vivek Agnihotri
Image Source : INSTAGRAM/VIVEK AGNIHOTRI Vivek Agnihotri

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को गृह मंत्रालय द्वारा पूरे भारत में सीआरपीएफ कवर के साथ 'Y' कैटगरी की सिक्योरिटी दी गई है। यह कदम तब आया है जब निर्देशक ने अपनी फिल्म की रिलीज के बाद जान को खतरा होने का दावा किया था। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाई गई है।

अपनी फिल्म की रिलीज से पहले, अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दावा किया कि उन्हें फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए जान से मारने की धमकी भरे कॉल मिल रहे थे।

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित कुल 95.50 करोड़ रुपये की कमाई की। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आए संग्रह के साथ, फिल्म ने कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बाद विवेक अग्निहोत्री वाई सुरक्षा पाने वाले हालिया बॉलीवुड चेहरे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement