Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. The Ghost: उम्र में 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए नागार्जुन, VIDEO देख फैंस हुए क्रेजी

The Ghost: उम्र में 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए नागार्जुन, VIDEO देख फैंस हुए क्रेजी

The Ghost song Vegam: एक्शन थ्रिलर 'द घोस्ट' के निर्माताओं ने अब फिल्म का पहला सिंगल 'वेगम' रिलीज किया है।

Reported By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : Sep 17, 2022 14:55 IST, Updated : Sep 17, 2022 14:55 IST
The Ghost
Image Source : YOUTUBE The Ghost

Highlights

  • नागार्जुन और सोनल का वीडियो वायरल
  • वीडियो में दिखा रोमांटिक अंदाज

The Ghost song Vegam: तेलुगु सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की मुख्य भूमिका वाली निर्देशक प्रवीण सत्तारू की एक्शन थ्रिलर 'द घोस्ट' (The Ghost) के निर्माताओं ने अब फिल्म का पहला सिंगल रिलीज किया है, जिसका शीर्षक 'वेगम' (Vegam) है।

नागार्जुन और सोनल चौहान (Sonal Chauhan) के रोमांटिक सीन वाले इस गाने को खूब पसंद किया रहा है। गाने में दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है। भरत और सौरब की जोड़ी ने इस गाने को इस तरह के राग को पिरोया है कि यह एक रोमांटिक एहसास बन गया है।

ऐसा लगता है कि गायक कपिल कपिलन और राम्या बेहरा ने अपने गायन के साथ गाने में जान फूंक दी है। कृष्णा मदिनेनी अपने संवादी शैली के गीतों से प्रभावित करती हैं। सुनील नारंग, पुष्कुर राम मोहन राव और शरथ मरार के सहयोग से श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले भव्य पैमाने पर 'द घोस्ट' का निर्माण कर रहे हैं।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: बबीता जी के दो लुक देख हो जाएंगे कंफ्यूज, फैंस बोले- सीता और गीता

मुकेश जी और ब्रह्मा कदली क्रमश: छायाकार और कला निर्देशक हैं, जबकि दिनेश सुब्बारायण और काचा ने स्टंट को कोरियोग्राफ किया है। फिल्म, जिसमें गुल पनाग और अनिखा सुरेंद्रन भी हैं, 5 अक्टूबर को स्क्रीन पर आएगी।

PM Narendra Modi Birthday: अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर इन सेलेब्स ने दीं पीएम मोदी को शुभकामनाएं

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement