Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'थलाइवर 170' के सेट से सामने आई तस्वीर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को साथ में देख फैंस एक्साइटेड

'थलाइवर 170' के सेट से सामने आई तस्वीर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को साथ में देख फैंस एक्साइटेड

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद 'थलाइवर 170' के लिए फिर से साथ आए हैं। उन्होंने अब फिल्म का मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Oct 29, 2023 17:27 IST, Updated : Oct 29, 2023 17:27 IST
Thalaivar 170
Image Source : X Thalaivar 170

नई दिल्लीः अमिताभ बच्चन और रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' को लेकर चर्चा में हैं। क्योंकि ये दोनों सुपरस्टार्स 33 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। रविवार को प्रोडक्शन बैनर ने एक फ्रेम में दोनों मेगास्टार की एक साथ बीटीएस तस्वीर साझा की और खुलासा किया कि मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस तस्वीर ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बड़ा दी है। 

एक फ्रेम में यूं दिखे थलाइवा और बिग बी

इस परफेक्ट फ्रेम वाली तस्वीर की बात करें तो यह सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दोनों सितारे शॉट्स के बीच एक अपने फोन स्क्रीन पर देखते हुए कुछ शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ऑफिस के एक कमरे में एक कुर्सी पर बैठे अपने फोन पर कुछ चेक करते नजर आ रहे हैं। वहीं रजनीकांत ने उनके बाजू में मुस्कुराते हुए उसे कंधों से पकड़कर रखा हुआ है। जहां अमिताभ सफेद शर्ट और ग्रे कोट में नजर आए, वहीं रजनीकांत ने इस सीन के लिए ब्राउन रंग की शर्ट पहनी थी।

कैप्शन में क्या है- 

लाइका प्रोडक्शंस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब सुपरस्टार और शहंशाह 33 साल बाद स्क्रीन पर #थलाइवर170 रीयूनियन के सेट पर मिले! #थलाइवर170 लीजेंड्स का डबल डोज होने वाला है! @rajinikanth @SrBachchan का मुंबई शेड्यूल पूरा हो गया।"

हाल ही में हुआ था ऐलान

इस महीने की शुरुआत में, रजनीकांत ने अपनी वैनिटी वैन में अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर साझा की थी। कैप्शन में, उन्होंने लिखा, "33 वर्षों के बाद, मैं अपने गुरु, श्री अमिताभ बच्चन के साथ टी.जे. ग्ननावेल द्वारा निर्देशित आगामी लाइका की "थलाइवर 170" में फिर से काम कर रहा हूं। मेरा दिल खुशी से धड़क रहा है!" फोटो में रजनीकांत को सफेद शर्ट और विग पहने हुए, मुस्कुराते हुए अमिताभ बच्चन के बगल में पोज देते हुए दिखाया गया है, जिन्होंने गुलाबी और नीली जैकेट और बड़ा चश्मा पहना हुआ है।

इसके अलावा, लाइका प्रोडक्शंस ने इस महीने की शुरुआत में अमिताभ के थलाइवर 170 में शामिल होने की घोषणा साझा की थी। पोस्ट में लिखा है, "#थलाइवर170 के लिए भारतीय सिनेमा के शहंशाह श्री अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हैं। #थलाइवर170टीम एकमात्र @SrBachchan की विशाल प्रतिभा के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंचती है।"

'हम' में दिखे थे साथ 

बता दें कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने साल 1991 में आखिरी बार मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'हम' में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों ने भाइयों की भूमिका निभाई थी, फिल्म में गोविंदा भी इन दोनों के भाई के किरदार में थे। वहीं इस नई फिल्म का निर्देशन जय भीम-फेम के टीजे ज्ञानवेल द्वारा किया गया है। अभिनेता फहद फासिल और राणा दग्गुबाती भी नजर आने वाले हैं।

पहली मुलाकात में ही मंत्री की बेटी के दीवाने हो गए थे विवेक ओबरॉय, इस शर्त पर हुई थी दोनों की शादी

वेडिंग रिसेप्शन के बीच रेखा ने छुए शत्रुघ्न सिन्हा के पैर, वीडियो देख फैंस ने की तारीफ

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement