Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. होली सेलिब्रेट करके लौट रही एक्ट्रेस की कार एक्सीडेंट में मौत

होली सेलिब्रेट करके लौट रही एक्ट्रेस की कार एक्सीडेंट में मौत

तेलुगू की मशहूर एक्ट्रेस गायत्री का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। महज 26 साल की गायत्री सोशल मीडिया पर काफी फेमस थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 21, 2022 21:35 IST
गायत्री
Image Source : INSTAGRAM गायत्री

Highlights

  • गायत्री कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
  • गाड़ी गायत्री का फ्रेंड चला रहा था, वो अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

नई दिल्ली: तेलुगू एक्ट्रेस गायत्री उर्फ डॉली डीक्रूज का कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। गायत्री वेब सीरीज मैडम सर मैडम अन्ते में नजर आई थीं, और काफी पॉपुलर हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने दोस्त के साथ कार से होली खेलकर घर आ रही थीं, जहां हैदराबाद के गच्चीबोली इलाके में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। गायत्री कापी जख्मी हो गईं और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है।

बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक गाड़ी गायत्री का फ्रेंड चला रहा था, वो अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जहां गायत्री और उनके दोस्त दोनों का निधन हो गया। गायत्री और उनके दोस्त के अलावा एक और महिला की मौत इस हादसे में हुई।

 
गायत्री ने अपने करियर की शुरुआत में ग्लैमरस इंस्टा रील्स बनाए और उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया जहां उन्हें प्रसिद्धि मिली। सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बाद गायत्री ने 'मैडम सर मैडम अंते' में काम किया जहां वो काफी पॉपुलर हो गईं।

 गायत्री कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस के निधन की खबर उनकी मां का रोल प्ले कर चुकी एक्ट्रेस सुरेखा वाणी ने शेयर की। उन्होंने लिखा 'तुम इतनी जल्दी कैसे हमें छोड़ कर जा सकती हो। हमने साथ में काफी अच्छा वक्त बिताया, मुझे यकीन नहीं हो रहा है। तुम जल्दी से वापस आ जाओ, हम साथ में पार्टी करेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail