![kangana ranaut film tejas trailer released on indian air force day actress seen in powerful pilot lo](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Tejas Trailer इंडियन एयर फोर्स के मौके पर कंगना रनौत और निर्माताओं आरएसवीपी मूवीज ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' का दमदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। फिल्म में कंगना भारतीय एयरफोर्स पायलट के शानदार लुक में दिखाई दे रही हैं। इस ट्रेलर में कंगना रनौत को देश के लिए लड़ते हुए देखा जा सकता है। कंगना इस ट्रेलर में भारतीय एयरफोर्स पायलट की वर्दी में एक सशक्त महिला के रूप में दिख रही हैं।
तेजस का ट्रेलर हुआ रिलीज
कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। कंगना रनौत ने 'तेजस' का ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा, 'अब आसमान से दुश्मन पे वार होगा, जंग का एलान हो गया है! ये भारत है, जिसको छेड़ोगे तो वो छोड़ेगा नहीं।' इस पोस्ट के साथ ही फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट की जानकारी भी शेयर की गई है। कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' में पायलट तेजस गिल के किरदार में नजर आने वाली हैं।
कंगना रनौत ट्रेलर ने मचाया तहलका
'तेजस' के ट्रेलर की शुरूआत कंगना रनौत के दमदार डायलॉग्स 'भारत को छेड़ोंगे तो छोड़ेंगे नहीं।' से होती है। इस ट्रेलर ने फैंस का दिल जीत लिया है। ट्रेलर में आपको देश के प्रति प्यार देखने को मिलेगा। ट्रेलर इंडियन एयर फोर्स के मौके पर रिलीज किया गया है। इसके पहले गांधी-शास्त्री जयंती पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज से पहले ही मूवी का शानदार प्रमोशन करना शुरू कर दिया है।
इस दिन रिलीज होगी तेजस
फिल्म 'तेजस' सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत 'तेजस' के बाद जल्द ही 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं।
ये भी पढ़ें-
इजराइल में फंसी Nushrratt Bharuccha, टीम और परिवार से नहीं हो पा रहा संपर्क
Taapsee Pannu की पैपराजी से हुई नोकझोंक, ताना मारते हुए कहा- 'धक्का लग गया'