Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Tanushree Dutta के खिलाफ हो रही हत्या की साजिश? एक्ट्रेस ने लंबी पोस्ट में सुनाया खौफनाक अनुभव

Tanushree Dutta के खिलाफ हो रही हत्या की साजिश? एक्ट्रेस ने लंबी पोस्ट में सुनाया खौफनाक अनुभव

Tanushree Dutta Horrifying Experience: तनुश्री दत्ता के खिलाफ बड़ी साजिश की जा रही है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट में अपनी आपबीती सुनाई है।

Written By: Ritu Tripathi
Published : Jul 21, 2022 12:05 IST, Updated : Jul 21, 2022 12:09 IST
Tanushree Dutta
Image Source : INSTAGRAM_TANUSHREEDUTTA Tanushree Dutta

Highlights

  • Tanushree Dutta के खिलाफ साजिश
  • एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
  • NGO वालों पर है शक

Tanushree Dutta Horrifying Experience: देश में #MeToo अभियान की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर चर्चा में हैं। हमेशा बेबाक अंदाज में अपनी बात कहने और अपने अपने हक के लिए बेखौफ होकर लड़ने वालीं तनुश्री ने एक लंबी पोस्ट में आपबीती सुनाई है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बीते कुछ समय से उनके खिलाफ 'बॉलीवुड माफिया' की साजिश चल रही है। कभी उनके खाने में दवाएं मिलाई जा रही हैं तो कभी उनकी कार के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।  

कार का हुआ एक्सीडेंट 

तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने रेड ड्रेस में एक तस्वीर शेयर करते हुए यह नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'मुझे परेशान किया जा रहा है और निशाना बनाया जा रहा है। प्लीज आप कुछ करिए! मेरा बॉलीवुड वर्क पिछले एक साल में तहस-नहस कर दिया गया है।' इसके आगे तनुश्री ने कहा, 'एक मेड को मेरे घर प्लांट किया गया जिसने मेरे पानी में दवाएं और स्टेरॉइड मिला दिए, जिससे मुझे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो गईं। फिर जब मैं उज्जैन चली गई तो वहां पर मेरी गाड़ी के ब्रेक दो बार खराब किए गए और मेरा एक्सीडेंट हो गया।' 

बोलीं- 'मैं सुसाइड नहीं करूंगी'
इसके आगे तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने बोला- 'मैं मरने से बाल-बाल बची हूं, इसके बाद फिर 40 दिन में नॉर्मल लाइफ जीने के लिए मुंबई वापस लौट आई हूं। लेकिन अब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के बाहर अजीब और घटिया चीजें हो रही हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि मैं सुसाइड नहीं करूंगी। यह बात सभी कान खोलकर सुन लो। ना ही मैं यहां से कहीं भागने वाली हूं। मैं यहां रहने आई हूं और अपने करियर को और ऊपर ले जाउंगी। बॉलीवुड माफिया और घटिया सोच वाले एंटी नेशनल क्रिमिनल आमतौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं।' 

NGO वालों पर है शक
अभिनेत्री (Tanushree Dutta) ने इन हरकतों के पीछे शक जताते हुए लिखा, 'मुझे यकीन है कि 'मीटू' के दोषी और जिस NGO का मैंने पर्दाफाश किया था, वही लोग इन हरकतों के पीछे हैं। शर्म करो! मैं जानती हूं कि बहुत से लोग मेरी बातों को गलत कहेंगे, लेकिन मैं इस सबको लेकर काफी लंबे समय से इंस्टाग्राम पर अपडेट डाल रही हूं।' 

इन्हें भी पढ़ें- 

Liger Trailer Hindi OUT: रिलीज होते ही छाया 'लाइगर' का ट्रेलर, चल गया विजय देवरकोंडा का जादू

Shamshera First Review: देखने से पहले जरूर जान लें कैसी है Ranbir Kapoor की फिल्म

Shamshera: रणबीर कपूर पर मेकर्स का बड़ा दांव, जानिए अब तक कितनी बिकी टिकट?

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement