Saturday, January 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या एक्टर ने लीक की थीं Ex गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटोज? पुलिस ने की थी पूछताछ, अब सालों बाद तोड़ी चुप्पी

क्या एक्टर ने लीक की थीं Ex गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटोज? पुलिस ने की थी पूछताछ, अब सालों बाद तोड़ी चुप्पी

तनुज विरवानी एक समय पर कमल हासन की बेटी अक्षरा को डेट कर रहे थे। इस दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दोनों के रिलेशनशिप के काफी चर्चे थे। लेकिन, फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया और इसके बाद जो हुआ उसको लेकर एक्टर मुश्किल में घिर गए थे।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 10, 2024 17:02 IST, Updated : Sep 10, 2024 17:02 IST
Tanuj Virwani
Image Source : INSTAGRAM तनुज विरवानी ने अक्षरा हासन संग ब्रेकअप के बारे में की बात

रति अग्निहोत्री के बेटे और पॉपुलर एक्टर तनुज विरवानी इन दिनों अपनी हालिया सीरीज 'मुर्शिद' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें तनुज एक कॉप की भूमिका में हैं। अपने काम के साथ ही तनुज इंडस्ट्री के बाकी के स्टार्स की तरह अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। उनका नाम टेलीविजन की सक्सेसफुल एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ भी जुड़ चुका है और एक समय था जब तनुज, साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन को डेट कर रहे थे। अक्षरा हासन के साथ तनुज विरवानी का रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रहा। दोनों ने करीब चार साल एक-दूसरे को डेट किया और बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों के ब्रेकअप के बाद एक कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी, जिसे लेकर अब तनुज ने खुलकर बात की है।

अक्षरा हासन को लेकर क्या बोले तनुज विरवानी?

तनुज विरवानी ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में अक्षरा के साथ अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बाद हुई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर खुलकर बात की। दरअसल, अक्षरा हासन की कुछ प्राइवेट फोटोज लीक हुई थीं, जिसे लेकर तनुज पर भी शक गया था और पुलिस ने इस मामले में तनुज विरवानी से पूछताछ भी की थी। अब तनुज ने सालों बाद इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है।

अक्षरा से कॉन्टैक्ट में नहीं हैं तनुज

तनुज ने अक्षरा हासन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह आज भी अपनी कई एक्स गर्लफ्रेंड्स से बात करते हैं, लेकिन अक्षरा से नहीं। तनुज ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'मेरी कई एक्स गर्लफ्रेंड आज भी मेरी दोस्त हैं। दोस्ती से ज्यादा हमारे बीच एक-दूसरे के लिए म्युचुअल रिस्पेक्ट है।' वहीं अक्षरा हासन से कॉन्टैक्ट खत्म होने पर तनुज ने कहा- 'जब आप अपने पार्टनर के लिए रिस्पेक्ट खो देते हैं और जब आपको सबसे ज्यादा उनकी जरूरत होती है और वह आपके लिए स्टैंड नहीं लेते तो मैं ये चीज नहीं भुला सकता।'

प्राइवेट फोटोज लीक होने पर कही ये बात

तनुज आगे कहते हैं- 'ऐसी परिस्थिति में मैं दोस्त बनकर नहीं रह सकता। अब हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं। जब अक्षरा की प्राइवेट फोटोज लीक हुई थीं तो उन्होंने मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया, जिससे मेरा दिल बहुत दुखा था। प्राइवेट फोटोज लीक होने का हमारे ब्रेकअप से कोई संबंध नहीं था। लेकिन, जब फोटोज लीक हुईं तो ये बोला जा सकता था कि मुझे यकीन है कि उसने नहीं किया होगा। मेरे लिए स्टैंड लिया जा सकता था। लेकिन, उन्होंने मेरे लिए कोई स्टैंड नहीं लिया। मुझे लगता है कि सबके अपने-अपने रीजन होते हैं और अब मेरे लिए ये मायने नहीं रखता।'

जल्द पापा बनने वाले हैं तनुज

तनुज अब शादीशुदा हैं, उन्होंने 2023 में अपनी लेडी लव तान्या जैकब से शादी की थी और अब कपल इस दुनिया में अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी में जुटा है। तान्या प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए भी ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement