'आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए'... गाना बज रहा है और तेजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 के घर में सारा खान के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं। खेर ये डांस तो टास्क के लिए था, लेकिन 'बग्गा जी' बीते रोज के एपिसोड में सारा के लिए रोमांटिक अंदाज में धड़ाधड़ शायरियां सुनाकर सभी को चौंका दिया। बीते रोज मंगवार को 38वां दिन बिग बॉस 18 सीजन का सबसे धमाकेदार रहा। बीते हफ्ते शो के कंटेस्टेंट आरफीन खान को बिग बॉस ने घर से बाहर कर दिया था। अब उनकी पत्नी सारा खान बिग बॉस के घर में अकेली बची हैं। इस मौके का फायदा उठाते हुए तेजिंदर बग्गा ने भी मौके पर चौका लगा दिया। बिग बॉस ने 38वें दिन एक मजेदार टास्क दिया था। जिसमें घर के लड़कों और लड़कियों के लिए गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल बनाया। साथ ही घर में जोड़े बनाए गए और वॉर्डन की भी जिम्मेदारी कशिश और चाहत पांडे को दी गई। इस दौरान टास्क के लिए बने प्रेमी जोड़ियों ने वॉर्डन के डंडे खाते हुए अपने प्रेम का इजहार किया। इसी दौरान तेजिंदर बग्गा और सारा की जोड़ी भी बनी। मौका पाते ही बग्गा जी ने धड़ाधाड़ रोमांटिक शायरियां सारा खान को चिपका दीं।
सारा के लिए बग्गा जी ने सुनाई धड़ाधड़ शायरियां
बिग बॉस के घर में आरफीन के जाते ही बग्गा जी ने सारा के लिए धड़ाधड़ रोमांटिक शायरियां सुना डालीं। बग्गा जी ने जोड़ी बनाने के लिए सारा से शायराना अंदाज में ही पूछा। जिसमें तेजिंदर ने सबसे पहले कहा, 'अब नहीं है कवाब में हड्डी, तो बन जाओ मेरी बडी'। इस शायरी को सुनकर सभी घरवाले चौंक गए और बग्गा जी के इस अंदाज पर खुशी से उछल पड़े। इसके बाद भी बग्गा जी यहीं नहीं रुके। अपने पिटारे से एक और धमाकेदार शायरी सारा की तरफ उछाल दी। दूसरी शायरी में बग्गा जी ने कहा कि 'अब नहीं बचे अंगूर के दाने तो गा लो मेरे साथ गाने'। बग्गा जी के इस शायराना अंदाज को देख सारा भी शर्मा के नीचे देखने लगीं।
सारा के साथ किया रोमांटिक टास्क
तेजिंदर बग्गा पहले 2 हफ्तों में बिग बॉस के घर में काफी साइलेंट दिखे। लेकिन बीते 2 हफ्ते से तेजिंदर काफी एक्टिव दिख रहे हैं और हर टास्क में न केवल हिस्सा लेते हैं, बल्कि अपना जलवा भी दिखाते हैं। बीते रोज चाहत पांडे और कशिश ने भी कंटेस्टेंट्स पर रोमांटिक टास्क के दौरान जमकर डंडे बरसाए। दोनों ने रोमांटिक कपल्स के लिए हॉस्टल के वॉर्डन का रोल निभाया। करणवीर मेहरा ने भी अपनी टास्क पार्टनर चुम दरांग के साथ जमकर रोमांस किया था।