Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अर्जुन कपूर संग तब्बू ने लगाए ठुमके, रिलीज होते ही छाया 'कुत्ते' का 'फिर धन ते नान'

अर्जुन कपूर संग तब्बू ने लगाए ठुमके, रिलीज होते ही छाया 'कुत्ते' का 'फिर धन ते नान'

फिल्म 'कुत्ते' का 'फिर धन ते नान' सॉन्ग रिलीज हो चुका है। इसकी बीट्स इतनी जबरदस्त हैं कि हर कोई इस पर थिरकने को मजबूर हो जाएगा।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jan 05, 2023 18:35 IST, Updated : Jan 05, 2023 18:35 IST
Tabu, Arjun Kapoor, Kuttey
Image Source : SCREEN GRAB Tabu, Arjun Kapoor, Kuttey

नई दिल्ली: विशाल भारद्वाज और लव रंजन मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुत्ते' का जबरदस्त सॉन्ग 'फिर धन ते नान' रिलीज हो गया है। साल 2023 के पहले ब्लॉकबस्टर गाने के लिए दर्शकों के 4 दिन इंतजार करना पड़ा अब 5 जनवरी को मेकर्स ने इस इंतजार पर फुल स्टॉप लगा दिया है, क्योंकि 'फिर धन ते नान' आखिरकार सामने आ गया है। गाना इतना जबरदस्त है कि इस पर हर कोई थिरकने लगेगा। 

नए जोन का है ये गाना 

केपर जोन को अपने साथ लिए हुए, 'फिर धन ते नान' सॉन्ग दर्शकों को 'कुत्ते' की ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर दुनिया से रूबरू कराएगा। अपनी फिल्मों के जानदार म्यूजिक के लिए मशहूर विशाल भारद्वाज ने गुलज़ार के लीरीक्स के लिए म्यूजिक दिया है। इस गाने को दो दमदार गायक सुखविंदर सिंह और विशाल ददलानी ने गाया है।

 
विशाल ने दिया म्यूजिक 

इस गाने के म्यूजिक कंपोजर विशाल भारद्वाज ने इसे बनाने के पीछे का कारण बताते हुए अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "'फिर धन ते नान' एक ऐसा इमोशन है जो आपके भीतर उमड़ता है। यह आकर्षक है, फिर भी ओरिजनल गाने, धन ते नान की यादें ताजा करता है, जो एक चार्टबस्टर था जिसने अपना आकर्षण कभी नहीं खोया।"

एसएस राजामौली को RRR के लिए मिला बड़ा सम्मान, जीता न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

उन्होंने आगे कहा, "पहले वाले गाने की ओरिजिनालिटी को नए वाले गाने की ताजगी के साथ बरकरार रखते हुए हमें दोनों को इंटीग्रेट करने की जरूरत थी। एक और चुनौती यह थी कि धन ते नान एकदम परफेक्ट है। इसलिए नए वर्जन को अंतिम रूप देने से पहले कई मीटिंग्स, डिस्कशन्स और जैमिंग सेशन करने पड़े। धन ते नान की रचना सालों पहले की गई थी, इसलिए हमें यह ध्यान रखना था कि नए वर्जन में किए गए बदलावों को आज के कंटेंपरेरी बीट्स और म्यूजिक को शोकेस करे और फिर भी इसकी खासियत बरकरार रहे।" 

Besharam Rang गाने पर प्लस साइज मॉडल ने किया ऐसा डांस दीपिका भी देखकर रह गई हैरान, फैंस ने कहा- फायर हो तुम

लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित 'कुत्ते' गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। 'कुत्ते' 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

Urvashi Rautela ने Deepika Padukone को किया Kiss, Ranveer singh को कहा- देख लो भाई

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement