Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसायटी में मंडराया बुरा साया, डर के साए में बापूजी कौन रखेगा उनका ध्यान?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसायटी में मंडराया बुरा साया, डर के साए में बापूजी कौन रखेगा उनका ध्यान?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठलाल अमेरिका जाने वाले हैं। इस कारण हर कोई काफी खुश है। वहीं गड़ा परिवार की खुशियो का तो मानो ठिकाना ही नहीं है। पूरी तैयारी के बाद अब जेठालाल अमेरिका जाने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) में अब कुछ बुरा होने जा रहा है।

Written By: Poonam Shukla
Published : Sep 01, 2022 10:57 IST, Updated : Sep 01, 2022 10:57 IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Image Source : TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ज्यादातर टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर में रहने वाला शो है। इस शो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं। बता दें अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट सामने आने वाला है। जानकारी के अनुसार अब शो के जेठलाल अमेरिका जाने वाले हैं। इस कारण हर कोई काफी खुश है। वहीं गड़ा परिवार की खुशियो का तो मानो ठिकाना ही नहीं है। पूरी तैयारी के बाद अब जेठालाल अमेरिका जाने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) में अब कुछ बुरा होने जा रहा है। जेठालाल (jethalal) के अमेरिका जाने के बाद आने वाला है कोई बड़ा संकट? शो के नए प्रोमो को देखकर तो यही लग रहा है कि सोसायटी में जल्द ही कुछ बुरा होने वाला है। 

बता दें सोसायटी में कोई अंजान साया मंडरा रहा है। जेठालाल अमेरिका चले गए हैं। वहीं दयाबेन भाभी भी पहले से ही अहमदाबाद में हैं और टप्पू पढ़ाई के सिलसिले में मुंबई से बाहर हैं। यानि बापूजी घर में अकेले हैं। ऐसे में बापूजी का डरना लाजिमी है। गोकुलधाम सोसायटी में पहले भी भूत का साया मंडरा चुका है। 

दयाबेन बहन और जेठालाल के घर से जाने के बाद बापूजी घर में अकेले है जिस कारण उनको डर लग रहा है। पहले भी जब जेठालाल विदेश गए थे तब भी सोसायटी में खूब हंगामा मचा था और एब एक बार फिर वहीं देखने को मिल रहा है। बापूजी को भूत से कितना डर लगता है वो हम सब जानते हैं। अब देखना होगा गोकुलधाम सोसायटी में क्या होता है।

Bollywood Wrap: Aamir Khan ने उठाई बड़ी जिम्मेदारी, Gokuldham Society में मंडराया भूत का साया, जानिए बी-टाउन की दिलचस्प खबरें

GHKPM: इस सीरियल में खत्म ही नहीं हो रहा देवर-भाभी का रोमांस, अब साथ में जाएंगे हनीमून

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement