Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने इस प्रोड्यूसर पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पर्सनल फोटोज के लिए किया ब्लैकमेल

एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने इस प्रोड्यूसर पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पर्सनल फोटोज के लिए किया ब्लैकमेल

स्वास्तिका मुखर्जी को फिल्म निर्माता से धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं, एक्ट्रेस ने निर्माता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 04, 2023 18:51 IST, Updated : Apr 04, 2023 18:51 IST
Swastika Mukherjee receives threat emails and nude pics from film producer Sandeep Sarkar
Image Source : SWASTIKA MUKHERJEE RECEIVES THREAT EMAIL Swastika Mukherjee

Swastika Mukherjee: स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी अगली बंगाली फिल्म 'शिबपुर' की रिलीज से पहले बम फोड़ दिया है, इस बंगाली फिल्म 'शिबपुर' में परमब्रत चटर्जी भी मुख्य भूमिका में हैं। एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने फिल्म के सह-निर्माता संदीप सरकार पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वास्तिका ने दावा किया है कि उन्हें सह-निर्माताओं और सह-निर्माताओं के सहयोगियों से धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। एक्ट्रेस को कहना है की उनकी तस्वीरों को साथ भी छेड़छाड़ की गई है और इन तस्वीरों को अश्लील वेबसाइटों पर शेयर करने की धमकी दी जा रही है।

पर्सनल फोटोज वायरल -

स्वास्तिका ने पहले ही गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। इन धमकी भरे मेलों को स्कैन किया गया है ये पर्सनल फोटो ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (EIMPA) तक भी पहुंची है। 

एक्ट्रेस ने किया खुलासा -
एक इंटरव्यू में बात करते हुए 'काला' एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग और डबिंग के दौरान वह संदीप सरकार से कभी नहीं मिलीं। सह-निर्माता अजंता सिन्हा रॉय की टीम के साथ बात चीत करती थी। हालांकि, पिछले महीने संदीप सरकार ने उन्हें कुछ धमकी भरे ईमेल भेजे। निर्माता ने दावा किया कि वह एक अमेरिकी नागरिक था और अगर स्वास्तिका ने टीम के साथ 'सहयोग' नहीं किया, तो वह यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से परामर्श करेगा कि अभिनेत्री को अमेरिकी वीजा कभी न मिले।

प्राइवेट तस्वीरें भेजीं -
एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म 'शिबपुर' के निर्माता संदीप सरकार पर उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। उसने कथित तौर पर उसे धमकी भरे ईमेल भेजे और एक्ट्रेस को उन्हें प्राइवेट तस्वीरें भेजीं, और कहा कि यह फोटोज अश्लील वेबसाइटों पर शेयर की जाएगी। स्वास्तिका ने एक पुलिस शिकायत दर्ज की है।

प्रोडक्शन हाउस से नहीं मिली जानकारी -
एक्ट्रेस ने पूरी फिल्म की शूटिंग की और उसे डब किया और एक्ट्रेस ने बताया की उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह फिल्म की प्रमोशन में भाग नहीं लेंगी। अरिंदम भट्टाचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी और उसके अनुसार स्वास्तिका ने प्रोडक्शन हाउस को अपनी उपलब्ध तारीखें ईमेल कर दी थीं। हालांकि, कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और इस बीच रिलीज की तारीख को बदल दिया गया, लेकिन प्रोडक्शन हाउस से किसी ने भी उन्हें बदलाव के बारे में सूचित नहीं किया और उन्हें निर्देशक से इसकी जानकारी मिली। उसने एक बार फिर प्रोडक्शन हाउस को अपनी उपलब्ध तारीखें मेल कीं। दिलचस्प बात यह है कि स्वास्तिका का दावा है कि उन्हें कभी कोई मार्केटिंग या पीआर प्लान नहीं मिला। 

ये भी पढ़ें- 

Shilpa Shetty and Richard Gere: रिचर्ड किस मामले में शिल्पा शेट्टी को मिली राहत, कोर्ट ने सुनाया नया फैसला

War 2 में ऋतिक रोशन का दिखेगा जलवा, YRF की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी गदर

Yentamma Song: राम चरण ने सलमान खान के साथ साउथ इंडियन लुक में किया धमाकेदार डांस, फैंस ने कहा - शानदार जोड़ी

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement