Saturday, June 29, 2024
Advertisement

'मुझे 'अछूत' मानने लगे हैं प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, कोई मुझे...' क्यों बोलीं स्वरा भास्कर?

स्वरा भास्कर ने पिछले दिनों बकरीद के मौके पर शाकाहारियों पर तंज कसा था, जिसके बाद वह नेटिजंस के निशाने पर आ गईं। इसके बाद उन्होंने सोनाक्षी-जहीर की शादी पर प्रतिक्रिया दी और साथ ही इंडस्ट्री में काम ना मिलने की वजह भी बताई, जिसके चलते अब वह फिर चर्चा में हैं।

Written By: Priya Shukla
Published on: June 21, 2024 12:35 IST
swara bhasker- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM स्वरा भास्कर ने काम ना मिलने पर तोड़ी चुप्पी।

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले दिनों अभिनेत्री ने बकरीद के मौके पर शाकाहारियों पर तंज कसा था और फिर उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर छिड़ी जंग पर अपनी प्रतिक्रिया देकर सबको हैरान कर दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने लव-जिहाद जैसे मुद्दे पर बात की और साथ ही ये भी कहा कि एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के चलते उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। यही नहीं इसमें लोग उनके बेटी को भी घसीट लेते हैं। अक्सर समाज और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं, जिसकी वजह अब उन्होंने खुद बताई है।

पति ने दी सिर्फ एक्टिंग पर फोकस करने की सलाह

स्वरा भास्कर ने कनेक्ट सिने के साथ बातचीत में कई मुद्दों पर बात की। इसी दौरान उन्होंने लंबे समय से किसी फिल्म में दिखाई ना देने पर भी चर्चा की। अभिनेत्री ने बताया कि कैसे कॉन्ट्रोवर्सीज के चलते इंडस्ट्री में उनकी एक अलग इमेज बन चुकी है और अब इंडस्ट्री के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने से बचते हैं। ऐसे में उनके पति फहद अहमद ने भी अब उन्हें इन मुद्दों में ना पड़कर चुप होकर बस एक्टिंग करने की सलाह दी है। स्वरा के अनुसार, उनका करियर खत्म हो रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह उनका सोशल मीडिया अकाउंट है।

सोशल मीडिया सबसे ज्यादा महंगा साबित हुआ- स्वरा

स्वरा ने कहा कि उनके लिए सोशल मीडिया सबसे महंगा साबित हुआ है, क्योंकि इसके चलते उनका करियर भी खत्म हो रहा है। यही नहीं, स्वरा का ये भी कहना है कि अब इंडस्ट्री में लोग उन्हें 'अछूत' की तरह ट्रीट करते हैं। स्वरा ने इंटरव्यू में कहा- 'अपने बयानों के चलते लगातार विवादों में नाम जुड़ते रहने के कारण अब इंडस्ट्री ने मुझसे पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है। इंडस्ट्री में बहुत से प्रोड्यूसर्स के लिए तो मैं 'अछूत' हो गई हूं। ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये शब्द मेरे शुभचिंतकों और डायरेटर-प्रोड्यूसर दोस्तों के हैं, जिन्होंने कॉल करके मुझे खुद बताया है। उन्होंने मुझे बताया कि वो मुझे कास्ट करना चाहते हैं, लेकिन स्टूडियो में जैसे ही मेरा नाम लिया गया सीधे रिजेक्ट कर दिया।'

कास्टिंग डायरेक्टर्स को मिलती है 'स्वरा जैसी एक्ट्रेस' की ब्रीफ

स्वरा ने कहा- 'एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे बताया है कि उन्हें कई बार 'स्वरा जैसी एक एक्ट्रेस' के लिए ब्रीफ मिल चुकी है। लेकिन, जब वो पूछती हैं कि उन्हें क्यों नहीं कास्ट किया जाता तो उसने बताया कि वो कहते हैं कि 'उसे कास्ट करने पर कॉन्ट्रोवर्सी होंगी'। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो राह चलते मिलने पर, एयरपोर्ट पर मुझे सपोर्ट करने की बात कहते हैं।'

मुझसे प्यार करने वालों को मेरी चिंता होती है- स्वरा

स्वरा आगे कहती हैं- 'मेरे बहुत सारे शुभचिंतकों को लगता है कि मैंने खुद से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। मेरी खुद की टीम सहित बहुत से ऐसे लोग हैं जो मुझे कहते हैं कि आपने गलत किया है। आपने अपना करियर खत्म कर लिया है, आपने ऐसा क्यों किया? जो लोग मुझे प्यार करते हैं, चिंता करते हैं वो उनसे ये सवाल करते हैं, क्योंकि उन्हें ये सब देखकर बुरा लगता है।' स्वरा भास्कर आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई 'जहां चार यार' में नजर आई थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement