अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल में ही जारी किया गया है जो धूम मचा रहा है। फिल्म को लेकर अभी से काफी बज देखने को मिल रहा है। फिल्म एयरफोर्स अधिकारियों की कहानी लेकर आ रही है। मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म रियल लाइफ सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक एयरफोर्स अफसर के किरदार में हैं। फिल्म में सारा अली खान और निमृत कौर भी अहम किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का एक और लीड किरदार है जो अक्षय कुमार के जूनियर अफसर के रोल में है। इस शख्स ने फिल्म में सारा अली खान के पति का किरदार भी अदा किया है। रियल लाइफ में ये शख्स सारा अली खान का बॉयफ्रेंड रह चुका है। अब ये शख्स कौन है, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
अक्षय के साथ करेंगे पहली फिल्म में काम
आज जिस शख्स की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि 'स्काई फोर्स' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे वीर पहाड़िया हैं। वीर पहाड़िया फिल्मों में आने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। फिल्मों में आने से पहले ही वीर पहाड़िया काफी चर्चा में रहे हैं। बॉलीवुड सितारों से उनकी दोस्ती हो या बॉलीवुड पार्टी में उनकी मौजूदगी, दोनों ने खूब लाइमलाइट लूटी है। सारा अली खान के एक्स बॉयफ्रेंड और अनंत अंबानी के बेस्ट फ्रेंड वीर पहाड़िया अब अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे। 'स्काई फोर्स' उनकी पहली फिल्म है और इससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।
इस परिवार से आते हैं वीर पहाड़िया
वीर पहाड़िया एक जाने-माने राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। एक्टर बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और सोबो फिल्म्स की मालिक स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। वीर के माता-पिता कई साल पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन दोनों ने मिलकर उनकी परवरिश की। उनके नाना सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे। वे अपने नाना के काफी करीब हैं और उनके साथ ही बचपन के काफी पल गुजारे। वीर पहाड़िया, जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड और यंग बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया के छोटे भाई भी हैं।
कई हसीनाओं से जुड़ा नाम
शिखर अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। वैसे वीर पहाड़िया भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम जमाने से पहले ही कई अफेयर किए हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को वो डेट कर चुके हैं। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है। दोनों एक साथ अनंत अंबानी की क्रूज पार्टी पर वक्त गुजारते नजर आए थे। बात करें, वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' की तो वो गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वीर पहाड़िया विंग कमांडर के रोल में नजर आएंगे, जो एक मिशन के दौरान गायब हो जाएगा।