Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिशा सालियान की मौत के 3 साल बाद उनके Ex Boyfriend इस एक्ट्रेस से करने जा रहे शादी, सुशांत सिंह राजपूत से है गहरा रिश्ता

दिशा सालियान की मौत के 3 साल बाद उनके Ex Boyfriend इस एक्ट्रेस से करने जा रहे शादी, सुशांत सिंह राजपूत से है गहरा रिश्ता

सुशांत सिंह राजपूत की Ex-Manager दिशा सालियान के एक्स बॉयफ्रेंड रोहन राय अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं। शादी एक्ट्रेस के होमटाउन में होगी। जानें पूरी अपडेट...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 20, 2023 16:58 IST, Updated : Mar 20, 2023 17:04 IST
Sushant Singh Rajput manager disha salian ex boyfriend marry actress Sheen Dass in April after three
Image Source : SUSHANT SINGH RAJPUT Sushant Singh Rajput

दिवंगत दिशा सालियान के मौत के तीन साल बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहन राय शादी करने वाले हैं, बता दें की दिवंगत दिशा सालियान, दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी थी। दिशा सालियान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काफी समय तक साथ काम किया है। 

शादी की जगह और डेट -

दिवंगत दिशा सालियान के एक्स बॉयफ्रेंड रोहन राय 22 अप्रैल 2023 को टीवी एक्ट्रेस शीन दास से शादी करने वाले हैं। दिवंगत दिशा सेलिब्रिटी मैनेजर रोहन राय के साथ सात साल के लंबे रिश्ते में थी। दिशा सालियान की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने बताया था कि यह आत्महत्या थी। रोहन राय और शीन दास की शादी कश्मीर में होगी जहां की वह रहने वाली हैं। एक्ट्रेस शीन दास का परिवार कश्मीर को बहुत पंसद करता है इसलिए इस जोड़े ने कश्मीर में शादी करने का फैसला किया।

रोहन राय का दर्द -
रोहन राय और शीन दास 'पिया अलबेला' के सेट पर दोस्त बने। दिशा सालियान के निधन के बाद रोहन राय, शीन दास के करीब आ गए। रोहन राय ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिशा सालियान की मृत्यु के बाद उन्हें मीडिया के कई सवालों से गुजरना पड़ा था, जिसकी वजह से मेरा दिल टूट गया था। रोहन राय ने कहा कि अपनी दिवंगत लवर दिशा सालियान को भूलना मुश्किल है, खासकर उन जगहों पर जहां वह उसके साथ रहा हो। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है की वह एक नए रिश्ते में आ चुका है और शादी करने वाला है। शीन दास और रोहन राय की संगीत आध्यात्मिकता और पारिवारिक रूप से होगी। रोहन राय ने कहा की, "जब शीन और मैंने बात करना शुरू की तब मैं बहुत दुखी रहता था, मुझे लोगों के साथ रहना अच्छा नहीं लगता था, केवल कुछ मुट्ठी भर लोगों ने मुझे आश्वासन दिया कि सब ठीक हो जाएगा और शीन उनमें से एक थी।" 

शीन दास ने दिशा को किया याद -
रोहन राय, दिशा सालियान की मां के काफी करीब हैं और उन्होंने उनके परिवार की देखभाल करने का वादा किया है। शीन दास कहती हैं कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है और वह खुद चाहती हैं कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाए और परिवार अपने दर्द से उबरने में सफल रहे। उन्होंने कहा, 'भले ही आप किसी रिश्ते या शादी में हों, व्यक्ति की अपनी एक जिंदगी होती है। मेरा इरादा दिशा को रिप्लेस करने का नहीं है, बल्कि उनकी जिंदगी में अपनी जगह बनाने का है।'

ये भी पढ़ें-

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का इस दिन रिलीज होगा टीजर, मेकर्स ने किया खुलासा

Tu Zakhm Hai Season 2 का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, गशमीर महाजनी और डोनल बिष्ट ने जीता दिल

सलमान खान ने फैंस को दिया सरप्राइज, अपनी आवाज वाले सॉन्ग 'जी रहे थे हम' का टीजर किया रिलीज

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement