दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि उनके भाई ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो एक क्रिमिनल लॉयर हैं और जैसे ही उन्होंने सुशांत का कमरा में पंखे और बेड की हाइट देखी, वैसे ही वो समझ गईं कि इतनी हाइट से सुसाइड की ही नहीं जा सकती है। उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं जिसमें लिखा है "शोर से ऊपर उठो। अहंकार से ऊपर उठो। इतना ऊपर उठो कि वे केवल तुम पर उंगलियां उठायें। आप वह हैं जहां वे कभी नहीं हो सकते। आप शांति में हैं। तुम प्यार में हो। जब वे आपको कोई कारण नहीं देते तब भी आप करुणा महसूस करते हैं। उन्हें करने दो। आप ही काफी हैं। आप ही पूर्ण हो। आप जैसे हैं वैसे ही प्यारे हो। किसी को यह न बताएं कि आपको कैसा महसूस करना है और न ही खुद को बताएं कि आपको कैसा महसूस करना है।
क्रिमिनल लॉयर
प्रियंका ने इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं खुद एक क्रिमिनल लॉयर हूं, और मैंने दहेज हत्या और अन्य तरह की बॉडी देखी हैं। ऐसे केस में मरने वाले व्यक्ति की आंखें और जीभ बाहर निकल आती हैं, लेकिन सुशांत के साथ ऐसा नहीं था। जिस कमरे में सुशांत की डेथ हुई थी, मैं उस कमरे में कई दिनों बाद गई थी। उस दिन मैंने छत की ओर देखा और महसूस किया कि वो ऐसा कभी नहीं कर सकता था। जब मैं कमरे में गई तो मैंने वो छत देखी और फिर बेड देखा। मेरा भाई कभी ऐसी जगह से लटक ही नहीं सकता। बेड और फॉल्स सीलिंग के बीच कोई दूरी नहीं थी।'
रिया चक्रवर्ती ने उनके भाई की लाइफ बर्बाद कर दी
प्रियंका ने कहा रिया चक्रवर्ती ने उनके भाई की लाइफ बर्बाद कर दी थी। 'साल 2019 में जब से रिया चक्रवर्ती मेरे भाई सुशांत की लाइफ में आई, तभी से उनकी लाइफ बर्बाद होने लगी। इसे लेकर पहली बार मेरे और मेरे भाई के बीच अनबन हुई थी। जो लोग इस टॉपिक पर बात नहीं करते और रिया को बचा रहे हैं, उन्होंने ही सुशांत को खत्म करने के लिए रिया को भेजा था।'
सुशांत सिंह का निधन
2 साल पहले 14 जून 2020 को सुशांत सिंह का 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। देश की तीन बड़ी एजेंसी CBI, NCB और ED सुशांत डेथ केस में इन्वॉल्व्ड हैं, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि एक्टर की मौत कैसे हुई थी।
ये भी पढ़ें -