Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. sushant singh rajput death case: एक्टर की बहन बोलीं- रिया चक्रवर्ती ने मेरे भाई की लाइफ बर्बाद कर दी थी, रिया ने पोस्ट शेयर कर दिया ये जवाब

sushant singh rajput death case: एक्टर की बहन बोलीं- रिया चक्रवर्ती ने मेरे भाई की लाइफ बर्बाद कर दी थी, रिया ने पोस्ट शेयर कर दिया ये जवाब

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिया चक्रवर्ती पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

Written By: Poonam Shukla
Published : Jul 15, 2022 22:35 IST, Updated : Jul 15, 2022 22:35 IST
instagram
Image Source : INSTAGRAM sushant singh rajput death case

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि उनके भाई ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो एक क्रिमिनल लॉयर हैं और जैसे ही उन्होंने सुशांत का कमरा में पंखे और बेड की हाइट देखी, वैसे ही वो समझ गईं कि इतनी हाइट से सुसाइड की ही नहीं जा सकती है। उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं जिसमें लिखा है "शोर से ऊपर उठो। अहंकार से ऊपर उठो। इतना ऊपर उठो कि वे केवल तुम पर उंगलियां उठायें। आप वह हैं जहां वे कभी नहीं हो सकते। आप शांति में हैं। तुम प्यार में हो। जब वे आपको कोई कारण नहीं देते तब भी आप करुणा महसूस करते हैं। उन्हें करने दो। आप ही काफी हैं। आप ही पूर्ण हो। आप जैसे हैं वैसे ही प्यारे हो। किसी को यह न बताएं कि आपको कैसा महसूस करना है और न ही खुद को बताएं कि आपको कैसा महसूस करना है।

instagram

Image Source : INSTAGRAM
sushant singh rajput death case

 क्रिमिनल लॉयर 

प्रियंका ने इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं खुद एक क्रिमिनल लॉयर हूं, और मैंने दहेज हत्या और अन्य तरह की बॉडी देखी हैं। ऐसे केस में मरने वाले व्यक्ति की आंखें और जीभ बाहर निकल आती हैं, लेकिन सुशांत के साथ ऐसा नहीं था। जिस कमरे में सुशांत की डेथ हुई थी, मैं उस कमरे में कई दिनों बाद गई थी। उस दिन मैंने छत की ओर देखा और महसूस किया कि वो ऐसा कभी नहीं कर सकता था। जब मैं कमरे में गई तो मैंने वो छत देखी और फिर बेड देखा। मेरा भाई कभी ऐसी जगह से लटक ही नहीं सकता। बेड और फॉल्स सीलिंग के बीच कोई दूरी नहीं थी।'

रिया चक्रवर्ती ने उनके भाई की लाइफ बर्बाद कर दी

प्रियंका ने कहा रिया चक्रवर्ती ने उनके भाई की लाइफ बर्बाद कर दी थी। 'साल 2019 में जब से रिया चक्रवर्ती मेरे भाई सुशांत की लाइफ में आई, तभी से उनकी लाइफ बर्बाद होने लगी। इसे लेकर पहली बार मेरे और मेरे भाई के बीच अनबन हुई थी। जो लोग इस टॉपिक पर बात नहीं करते और रिया को बचा रहे हैं, उन्होंने ही सुशांत को खत्म करने के लिए रिया को भेजा था।'

सुशांत सिंह का निधन 

2 साल पहले 14 जून 2020 को सुशांत सिंह का 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। देश की तीन बड़ी एजेंसी CBI, NCB और ED सुशांत डेथ केस में इन्वॉल्व्ड हैं, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि एक्टर की मौत कैसे हुई थी।

ये भी पढ़ें - 

सुष्मिता संग इज़हारे इश्क के बाद ललित मोदी ने बदली अपनी इंस्टाग्राम डीपी, प्यार में डूबा हुआ नज़र आया कपल

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रोमांटिक रिलेशनशिप पर आया एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का रिएक्शन 

Sushmita Sen और Lalit Modi हैं बहुत पुराने दोस्त, ये तस्वीरें हो रहीं वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement