Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म 'जेलर' से मलयालम फिल्मों के स्टार मोहनलाल का फर्स्ट लुक आउट, नए गेटअप में आए नजर

फिल्म 'जेलर' से मलयालम फिल्मों के स्टार मोहनलाल का फर्स्ट लुक आउट, नए गेटअप में आए नजर

फिल्म 'जेलर' में अब तीन भारतीय फिल्म उद्योगों के सुपरस्टार साथ में नजर आने वाले हैं - रजनीकांत, मोहनलाल और शिवराजकुमार। फिल्म के से रजनीकांत के फर्स्ट लुक के बाद अब मोहनलाल का भी लुक आज रिलीज कर दिया गया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 09, 2023 0:01 IST, Updated : Jan 09, 2023 0:01 IST
mohanlal first look out from film jailer
Image Source : MOHANLAL FIRST LOOK OUT Mohanlal First Look Out

सुपरस्टार रजनीकांत के चाहने वाले उनकी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब इस फिल्म के लिए एक्टर मोहनलाल के फैंस की भी दीवानगी देखने को मिल रही है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल निर्देशक नेल्सन की फिल्म 'जेलर' में सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म का हिस्सा हैं। मेकर्स ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। सन पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'जेलर' के सेट से मोहनलाल का पहला लुक शेयर किया। रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। यह पहला मौका होगा जब रजनीकांत और मोहनलाल एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दावा किया गया है कि मोहनलाल 'जेलर' में कैमियो रोल निभाते दिखेंगे।

फिल्म 'जेलर' में अब तीन भारतीय फिल्म उद्योगों के सुपरस्टार को एक साथ देखा जा सकता है - कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार फिल्म में शामिल हुए है। दिलचस्प बात यह है कि मोहनलाल ने इससे पहले 'उन्नाई पोल ओरुवन' में कमल हासन के साथ काम किया है और रजनीकांत ने 'थलापथी' में मोहनलाल के समकक्ष ममूटी के साथ काम किया है। हालांकि, यह पहली बार है जब रजनीकांत और मोहनलाल स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

फिल्म 'जेलर' में राम्या कृष्णन, योगी बाबू और वसंत रवि भी हैं। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। इससे पहले, निर्माताओं द्वारा रजनीकांत के चरित्र मुथुवेल पांडियन का परिचय देने वाली फिल्म का एक टीजर जारी किया जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन किया गया है। बता दें, यह दूसरा मौका होगा जब ऐश्वर्या और रजनीकांत साथ में बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दिखेंगे। इससे पहले दोनों स्टार 2010 में आई 'रोबोट' में साथ नजर आए थे। 'जेलर' के अलावा रजनीकांत के फैंस को उनकी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का भी इंतजार है। इस फिल्म में उनके साथ राघव लॉरेंस और अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी नजर आएंगी। सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर यह फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें-

रजनीकांत इस सुपरस्टार के साथ फिल्म 'जेलर' में पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर, एक्शन मोड में आएंगे नजर

Besharam Rang का गजल वर्जन सुनते ही भूल जाएंगे ओरिजिनल सॉन्ग, मन को मिलेगी राहत

Shark Tank India 2: 'अश्नीर ग्रोवर के सपोर्ट में उतरे फैंस', कमेंट कर Anupam Mittal ने दिया करारा जवाब

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement