Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 20 साल बाद हुआ सनी देओल का शाहरुख खान से पैचअप, 'आप की अदालत' में बोले थे- उनमें कोई खोट था...!

20 साल बाद हुआ सनी देओल का शाहरुख खान से पैचअप, 'आप की अदालत' में बोले थे- उनमें कोई खोट था...!

'गदर 2' की रिलीज के बाद सनी देओल और शाहरुख खान का पैचअप हो गया है। शाहरुख खान की प्रतिक्रिया के बाद अब सनी देओल ने भी इस मामले पर बात की और बताया कि उनके बीच अब कोई कड़वाहट नहीं है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Aug 30, 2023 14:29 IST, Updated : Aug 30, 2023 14:29 IST
Sunny Deol, Shah Rukh Khan
Image Source : FILE PHOTO सनी देओल और शाहरुख खान।

'गदर 2' की रिलीज के बाद से ही सनी देओल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी अपनी फिल्म, कभी अपने बंगले तो कभी अपने बयानों को लेकर सनी छाए हुए हैं। सनी देओल फिल्म रिलीज के बाद भी 'गदर 2' के प्रमोशन्स कर रहे हैं। सनी विदेश में भी अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। हाल में ही सनी देओल का एक नया बयान चर्चा में बना हुआ है। सनी ने अपने इस बयान से खलबली मचा दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब उनका और शाहरुख खान का पैचअप हो गया है। 

शाहरुख ने की थी 'गदर 2' की तारीफ

हाल ही में 'डर' में सनी देओल के को-एक्टर रहे शाहरुख खान ने फिल्म की प्रशंसा की। जब एक प्रशंसक ने #AskSRK ट्विटर सेशन के दौरान शाहरुख खान से 'गदर 2' के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'हां, बहुत पसंद आई!!' इस बीच टाइम्स नाओ के साथ एक इंटरव्यू में सनी ने इंडस्ट्री के साथ अपने रिश्ते और शाहरुख के साथ सालों से चले आ रहे झगड़े के बारे में खुलकर बात की। 'जवान' अभिनेता शाहरुख खान के साथ हुए पुराने विवाद पर सनी देओल ने कहा, 'समय सब कुछ ठीक कर देता है और हम आगे बढ़ते हैं। ऐसा ही होना चाहिए।' 

गौरी से कई बार हुई बात
फिल्म पर शाहरुख के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने बताया, 'उन्होंने यह फिल्म देखी थी। देखने से पहले उन्होंने मुझे फोन किया और मुझे शुभकामनाएं दीं और वह बहुत खुश थे, उन्होंने मुझसे कहा 'मैं बहुत खुश हूं, आप वास्तव में इसके हकदार हैं' और मैंने कहा 'धन्यवाद'।" उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से बात की और उनके बीच अलग-अलग चीजों पर कई बार बातचीत हुई।

सनी और शाहरुख ने एक साथ किया था इस फिल्म में काम
साल 1993 में फिल्म निर्माता यश चोपड़ा एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'डर' लेकर आए थे, जिसमें जूही चावला, सनी देओल और शाहरुख खान ने अभिनय किया। उस समय सनी देओल 'दामिनी' की सफलता के बाद एक बड़े स्टार बन गए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला, जबकि उस वक्त शाहरुख एक न्यू कमर थे और फिल्मों में पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शाहरुख खान और सनी देओल के बीच एक टसल देखने को मिली, जिसके बारे में सनी देओल ने खुलकर 'आप की अदालत' में बात भी की थी। 

क्यों नहीं हुई शाहरुख से बात
साल 2019 में इंडिया टीवी के चैयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने सनी देओल से शाहरुख खान संग रिश्ते पर सवाल किए थे। उन्होंने सनी को याद दिलाया था कि 'डर' की शूटिंग के दौरान शाहरुख समेत सेट पर मौजूद लोग उनसे डरते थे। इसका सनी देओल ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया था। सनी देओल ने कहा, 'उनका डर इसलिए रहा होगा क्योंकि उनमें कोई खोट रहा होगा।' 16 साल तक बात न करने के सवाल पर सनी देओल ने कहा कि किसी बात को खींचने में क्या ही फायदा, ऐसी बातों को हटा ही देना चाहिए। उन्होंने इंडिया टीवी के शो आप की अदालत के दौरान विस्तार से कहा था, 'ऐसा नहीं है कि मैंने बात नहीं की, लेकिन मैंने खुद को ऐसी चीजो से दूर कर लिया था और वैसे भी मैं ज्यादा मेलजोल नहीं रखता। इसलिए हम कभी नहीं मिले, तो बात करने की बात ही नहीं आती।'

ये भी पढ़ें: KBC 15: कंटेस्टेंट ने 25 लाख के इस सवाल पर खड़े किए हाथ, क्विट करने के बाद गेस किया सटीक जवाब

'जवान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान पहुंचे वैष्णो देवी, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail