Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सनी देओल की 'गदर 2' ने दूसरे हफ्ते में रचा इतिहास! 'पठान' और 'बाहुबली 2' को छोड़ा कोसों दूर

सनी देओल की 'गदर 2' ने दूसरे हफ्ते में रचा इतिहास! 'पठान' और 'बाहुबली 2' को छोड़ा कोसों दूर

सनी देओल की 'गदर 2' एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाने में लगी हुई है। फिल्म ने दसरे हफ्ते के दूसरे वीकेंड पर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाकर 'पठान' और 'बाहुबली 2' को भी पीछे छोड़ दिया है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Aug 21, 2023 14:12 IST, Updated : Aug 21, 2023 14:12 IST
Gadar 2, Sunny Deol
Image Source : INSTAGRAM 'गदर 2'

सनी देओल की 'गदर 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म रिलीज होते ही छा गई है। भारी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी 'गदर 2' में दिखाई जा रही है, जो लोगों का दिल जीतने में कामयाब है। फिल्म को रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी लोगों का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'गदर 2' की कमाई भी छप्परफाड़ हो रही है। बॉक्स ऑफिस सुपरहिट बन गई फिल्म ने एक नया इतिहास रच दिया है। फिल्म दूसरे हफ्ते के वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

'गदर 2' ने बनाया नया रिकॉर्ड

सनी देओल की 'गदर 2' ने अपकमिंग फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। 'गदर 2' ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो पहले कोई नहीं कर सका है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते के वीकेंड में भी तापड़तोड़ कमाई करते हुए 90.47 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस नए रिकॉर्ड में सनी देओल ने शाहरुख खान की 'पठान' को भी मात दे दी है। शाहरुख खान की फिल्म ने दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर 63.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया था। (वीकेंड- शुक्रवार से रविवार) ये जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है। 

अब तक सेकेंड वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 6 फिल्में- 
गदर2 - ₹ 90.47 करोड़
पठान- ₹ 63.50 करोड़
बाहुबली 2-  ₹ 80.75 करोड़
KGF2- ₹ 52.49 करोड़
दंगल- ₹ 73.70 करोड़
संजू- ₹ 62.97 करोड़

400 करोड़ रुपये के कल्ब में शामिल होगी 'गदर 2'!
सनी देओल की 'गदर 2' धांसू तरीके से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म दूसरे हफ्ते भी लोगों की पसंद बनी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने 10वें दिन 38.90 करोड़ रुपये की कमाई है। इसी के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई 375.10 करोड़ हो गई है। सनी देओल ने एक पोस्ट शेयर कर पूरे वीकेंड की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। फिल्म जल्द 400 करोड़ रुपये के कल्ब में शामिल हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: शुरू से लेकर अंत तक जानें क्या है सनी देओल के घर की नीलामी का मामला, यहां जानिए A to Z

लोन चुकाने में अक्षय कुमार ने नहीं की है सनी देओल की मदद, खुद एक्टर ने बताई पूरे मामले की सच्चाई

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement