Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बाथरूम से आता हूं..' कहकर जब 2 घंटे गायब रहे सनी देओल, इस सुपरस्टार से डर गए थे 'तारा सिंह'

'बाथरूम से आता हूं..' कहकर जब 2 घंटे गायब रहे सनी देओल, इस सुपरस्टार से डर गए थे 'तारा सिंह'

चालबाज में सनी देओल और श्रीदेवी ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है, जिसका खुलासा हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर ने किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 13, 2024 18:26 IST, Updated : Dec 13, 2024 18:26 IST
Sunny Deol
Image Source : INSTAGRAM जब सेट से गायब हो गए थे सनी देओल

सनी देओल और श्रीदेवी की बेहद शानदार फिल्म ‘चालबाज़’ बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं। ‘चालबाज़’ फिल्म के निर्देशक पंकज पाराशर ने अब इस फिल्म और सनी देओल को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है। पंकज पाराशर ने बताया कि, सनी देओल को उस दौर की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ डांस करना था। जैसे ही सनी देओल को इसकी भनक लगी वह इस कदर डर गए कि सेट से ये कहकर गायब हो गए कि उन्हें बाथरूम जाना है। दो घंटे सनी देओल का इंतजार होता रहा, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आए। 

सरोज खान थीं कोरियोग्राफर

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया की जब हमें चालबाज के गाने 'ना जाने कहां से आई है' की शूटिंग करना था तो हमारे पास केवल तीन दिन थे, क्योंकि हड़ताल चल रही थी। गाने की  कोरियोग्राफर सरोज खान थीं। श्रीदेवी इस गाने में कुछ अलग  कुछ शानदार करना चाहती थीं। पंकज ने कहा की "सरोज जी ने मुझे फोन कर कहा, 'पंकज जी मैडम तो खुश हैं, लेकिन अब मुझे अलग स्टेप लाने होंगे । और फिर मैंने कहा- 'हम सनी को नचाएंगे।'

गायब हो गए थे सनी देओल

पंकज ने आगे बताया, 'हमारे पास केवल 3 दिन थे तो हमने जल्दी से शूटिंग शुरू कर दी, हम उसी समय ही आइडिया लेकर आ रहे थे और फिर, सनी के डांस करने का समय आ गया। उन्होंने सीढ़ी की ओर देखते हुऐ कहा- मैं  बाथरूम से आता हूं। वह 2 घंटे वापस ही नहीं आए, उनका कहीं पता नहीं चला। जब पंकज से पूछा गया कि क्या सनी डांस करने से डरते थे तो पंकज ने कहा, जाहिर है जब 2 घंटे उनका कहीं पता नहीं चला।'

आगे क्या बोले पंकज

उहोंने आगे कहा, 'श्रीदेवी बार-बार पूछती रहीं, किधर है हीरो? फिर वह वापस आए और ऐसा डांस किया। आज तक किसी को नहीं पता कि सनी कहां गये थे। दो घंटे तक उनका कहीं कोई पता नहीं चला। हम सब उनका इंतजार करते रहे, लेकिन उन्होंने ऐसा डांस किया और पूरी यूनिट ने उनके डांस के लिए तालियां बजाईं।' 

सनी देओल की आने वाली फिल्में

 
सनी देओल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी कई फिल्में लाइनअप हैं, जिनमें से एक 'जाट' भी है। यह एक  एक्शन फिल्म है, जिसमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा,  रेजिना कैसरान्दा, सैयमी खेर, विनीत कुमार सिंह स्वरूपा घोष  हैं। फिल्म साल 2025 में  रिलीज होगी। इसके अलावा सनी देओल की बॉर्डर 2 भी आने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं। यह  फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement