Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'रामायण' में होंगे सनी देओल, फिल्म की शूटिंग पर दिया ये खास अपडेट, कहा- 'काफी वक्त है'

'रामायण' में होंगे सनी देओल, फिल्म की शूटिंग पर दिया ये खास अपडेट, कहा- 'काफी वक्त है'

रणबीर कपूर ने हाल ही में खुलासा किया था कि नितेश तिवारी की 'रामायण' के दो भाग होंगे। अब, सनी देओल, जिनके बारे में अफवाह थी कि वे इस फिल्म का हिस्सा होंगे, उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 10, 2024 13:47 IST, Updated : Dec 10, 2024 13:47 IST
Sunny Deol - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 'रामायण' में होंगे सनी देओल

नितेश तिवारी की 'रामायण' अपनी कास्टिंग को लेकर इन दिनों लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। जहां रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगे। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से लक्ष्मण और हनुमान के किरदार को लेकर भी चर्चा है कि ये रोल कौन प्ले करने वाले हैं। हाल ही में रवि दुबे ने खुलासा किया था कि वह 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले हैं। इसी बीच अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। जी हां, सनी देओल भी 'रामायण' का हिस्सा होने वाले हैं। इस बात का खुलासा हो चुका है। खुद 'गदर' फेम सनी देओल ने इस बात का खुलासा किया है।

रामायण में होंगे सनी देओल

रणबीर कपूर ने हाल ही में बताया था कि नितेश तिवारी की 'रामायण' के दो पार्ट आएंगे। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, जिनके बारे में अफवाह थी कि वे फिल्म में हनुमान होंगे। अब, उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ दी है। इंडियन एक्सप्रेस के लाइव स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में, सनी ने फिल्म का हिस्सा होने और शूटिंग को लेकर अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि, 'रामायण भी हॉलीवुड फिल्म अवतार और प्लेनेट ऑफ द एप्स की तरह एक बिग बजट फिल्म है। लेखक और निर्देशक इस बात को लेकर क्लियर हैं कि किसे किस तरह का रोल देना चाहिए। मुझे इस बात की खुश  है कि मैं इसका हिस्सा हूं।' वहीं उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि वह फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे या नहीं।

रणबीर कपूर ने दिया खास अपडेट

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में, रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के पहले भाग की शूटिंग पूरी होने की खबर देते हुए कहा, 'इसके दो भाग हैं। मैंने भाग 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही भाग 2 की शूटिंग करूंगा। इस कहानी का हिस्सा बनने और राम की भूमिका निभाने के लिए मैं मेकर्स का बहुत आभारी हूं। यह मेरे सपने जैसा है।' 'रामायण' फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स ने ये ऐलान कर दिया है कि पहला पार्ट 2026 और दूसरा 2027 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement