Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Sunny Deol का दिखा बच्चों जैसा अंदाज, सड़क पर खड़े होकर चिल्लाने लगे Pizza-Pizza!

Sunny Deol का दिखा बच्चों जैसा अंदाज, सड़क पर खड़े होकर चिल्लाने लगे Pizza-Pizza!

'गदर 2' की रिलीज के बाद से अब फ्री हुए सनी देओल अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल में ही उनका एक वीडियो सामने आया है, जो धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में उनका फनी अंदाज पहली बार देखने को मिल रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Sep 13, 2023 13:50 IST, Updated : Sep 13, 2023 13:52 IST
Sunny Deol
Image Source : INSTAGRAM सनी देओल।

'गदर 2' की रिलीज के बाद से ही सनी देओल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी अपनी फिल्म, कभी अपने बंगले तो कभी अपने बयानों को लेकर सनी छाए हुए हैं। सनी के साथ ही पूरा देओल परिवार भी इन दिनों लाइम लाइट में है। फिर चाहे धर्मेंद्र हों या बेटे करण देओल। सनी देओल फिल्म रिलीज के बाद भी 'गदर 2' के प्रमोशन्स कर रहे हैं। सनी ने विदेश में भी अपनी फिल्म जमकर प्रमोट की। हाल में ही सनी देओल ने फिल्म की सक्सेज पार्टी भी रखी थी। कई दिनों से लगातार फिल्म के प्रमोशन्स के बीच अब सनी देओल ने एक छोटा ब्रेक लिया है। एक्टर इन दिनों अमेरिका गए हैं, वो भी पापा धर्मेंद्र के साथ छुट्टियां मनाने। 

वायरल हो रहा सनी देओल का वीडियो

सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों ही अपनी इस वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में उनका अनदेखा अवतार देखने को मिल रहा है। हाल में ही सनी देओल ने अपनी कैलिफोर्निया ट्रिप का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वो मस्ती भरे अंदाज में दिख रहे हैं। हमेशा गंभीर दिखने वाले सनी दिओल का वीडियो में आपको बच्चों जैसा अंदाज पहली बार देखने को मिलेगा। ये वीडियो काफी फनी है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

सनी का दिखा मस्ती भरा अंदाज
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सनी देओल ने लिखा, 'पिज्जा पार्टी, मजे करना, कभी-कभी बेफिक्र रहना और आनंद लेना।' इस वीडियो में सनी सड़क किनारे खड़े हैं और उनके साथ एक महिला और एक पुरुष खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों से ही सनी का काफी याराना देखने को मिल रहा है। सनी वीडियो में कह रहे हैं, 'और आप गेस करें आज हम क्या सेलिब्रेट करने वाले हैं? पिज्जा-पिज्जा!' इसके आगे वो अपने दोस्तों को कहते हैं, 'तुम मेरे देश आते तो मैं तुम्हारे लिए बहुत सारा अच्छा खाना मंगाता, लेकिन ये पिज्जा मंगा रहे हैं।' इसके जवाब में उनके दोस्त कहते हैं कि इसके साथ ही आपके लिए बर्गर भी मंगा देते हैं। सनी पूरे वीडियो में पिज्जा-पिज्जा कहकर दोनों को चिढ़ाते दिख रहे हैं।  

धर्मेंद्र भी कर रहे फन
हाल में ही खबरें आई थीं कि सनी धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट कराने अमेरिका गए हैं, लेकिन ऐसा हरगिज नहीं है। सनी देओल और धर्मेंद्र वेकेशन पर गए हुए हैं। दोनों 16 सितंबर को वापस लौटेंगे। सनी और धर्मेंद्र दोनों ही साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। धर्मेंद्र ने भी हाल में ही वीडियो शेयर कर बताया कि वो बिल्कुल फिट हैं और सिर्फ छुट्टियों के लिए ही अमेरिका आए हैं। वैसे देओल परिवार अपनी वेकेशन काफी प्राइवेट रखते हैं, लेकिन इस बार सनी देओल खुद ही अंदेखे मोमेंट्स फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। इससे पहले कैलिफोर्निया में उन्होंने अपने साथी का बर्थडे मनाते हुए भी कई तस्वीरें साझा की थीं। 

ये भी पढ़ें: पार्टी मूड में शहनाज गिल खोल रही थीं शैम्पेन बॉटल, देखने लायक कुशा कपिला का अटपटा रिएक्शन, वीडियो वायरल

KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने सुनाया एक गांव का हाल, बोले- बिजली के बल्ब की पूजा हो रही थी!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement