Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Sunny Deol Best Dialogues: 'ये मजदूर का हाथ है कात्या...' सनी देओल के 10 बेस्ट डायलॉग, जो आज भी है लोगों के बीच फेमस

Sunny Deol Best Dialogues: 'ये मजदूर का हाथ है कात्या...' सनी देओल के 10 बेस्ट डायलॉग, जो आज भी है लोगों के बीच फेमस

Sunny Deol Birthday: अभिनेता सनी देओल आज भी दर्शकों के बीच अपने डायलॉग्स की वजह से फेमस है। फिल्मों में अपने संवाद के जरीए वो दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। 'तारीख पर तारीख' से लेकर 'ढाई किलो का हाथ' तक, आज भी सनी के ऐसे डायलॉग लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Oct 19, 2022 12:52 IST, Updated : Oct 19, 2022 12:58 IST
Sunny Deol
Image Source : TWITTER Sunny Deol Birthday

Highlights

  • सनी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत रोमांटिक फिल्म 'बेताब' से की थी
  • सनी देओल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं
  • अभिनेता के डायलॉग्स आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है

Sunny Deol Birthday: 'तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख...' इसी तरह के बेहतरीन डायलॉग के साथ बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने वाले सनी देओल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। सनी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत रोमांटिक फिल्म 'बेताब' से की थी लेकिन आगे चलकर उनकी छवि एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित हुई है। उनकी कई फिल्में ऐसी थी जिसमें इश्क की छौंक भी थी और एक्शन का मसाला भी। 'गदर-एक प्रेम कथा' इन्हीं फिल्मों में से एक थी। फिल्म में दो मुल्कों के नफरत के बीच पनपे प्यार को बखूबी तरीके से दर्शाया गया है। इस फिल्म में भी सनी देओल के डायलॉग (Sunny Deol Best Dialogues) कभी न भूलने वाले थे। आज भी उनके डायलॉग को दर्शकों की वाहवाही मिलती है। तो आज यहां पढ़िए सनी देओल के बेस्ट 10 डायलॉग्स।

ये भी पढ़ें: Sunny Deol Birthday: सनी देओल ने दर्शकों को 'बेताब' कर सिनेमाघरों में मचाया था 'गदर', यहां जानें उनके अनसुने किस्से

सनी देओल के आइकॉनिक डायलॉग्स

फिल्म 'घातक'

1. 'ये मजदूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है'

2. 'डरा के लोगों को वो जीता है जिसकी हडि्डयों में पानी भरा हो। इतना ही मर्द बनने का शौक है न कात्या, तो इन कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे'

 'गदर-एक प्रेम कथा'

3. 'अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा! बस बहुत हो गया'

4.  'ये मुल्क है कोई खेत का टुकड़ा नहीं, जो यूं ही बंट जाएगा'

'दामिनी'

5. 'जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है'

6. 'तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिलती रही है लेकिन इंसाफ नहीं मिला माई लॉर्ड, इंसाफ नहीं मिला, मिली है तो सिर्फ ये तारीख'

ये भी पढ़ें:Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा को माथे पर लगी चोट? तस्वीर देखकर फैंस हुए परेशान

'घायल'

7. 'बहुत पछताओगे इंस्पेक्टर, अगर तुमने मुझे ज़िंदा छोड़ दिया तो'

'नरसिम्हा'

8. 'क्या आप अपने बच्चों को एक ऐसा शहर विरासत में देना चाहते हैं जो गुंडे, बदमाश और खूनी चला रहे हों'

'बॉर्डर'

9. 'भैरों सिंह, आज मरने की बात की है, दोबारा मत करना. दुनिया की तारीख़ शाहिद है कि मरकर किसी ने लड़ाई नहीं जीती। लड़ाई जीती जाती है दुश्मन को खतम करके।'

 जिद्दी 

10.'नहीं कुलकर्णी मैं तुमको यहां से जाने की इजाज़त नहीं दे सकता, मैं यहां ऊंचाई पर बैठा ज़रूर हूं, मगर इस कोर्ट के फैसले नीचे बैठे ये लोग करते हैं'

ये भी पढ़ें- Ranveer Singh: न्यूड फोटोशूट के बाद अब इस विवाद में फंसे रणवीर सिंह, एक्टर पर लगा बड़ा आरोप

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement