Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Suniel Shetty ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की क्यूट बेटियों से की मुलाकात, VIDEO देख फैंस ने की तारीफ

Suniel Shetty ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की क्यूट बेटियों से की मुलाकात, VIDEO देख फैंस ने की तारीफ

Suniel Shetty With Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने सुनील शेट्टी के साथ बातचीत करते हुए और अपनी बेटियों को अभिनेता से मिलवाते हुए एक शानदार वीडियो साझा किया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Aug 18, 2023 17:18 IST, Updated : Aug 18, 2023 17:18 IST
Suniel Shetty With Pakistani cricketer Shahid Afridi
Image Source : INSTAGRAM Suniel Shetty With Pakistani cricketer Shahid Afridi

Suniel Shetty With Shahid Afridi: बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी और उनकी बेटियों से वह मुलकात करते दिख रहे हैं। यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद शाहिद ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया है। यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि अब फैन पेजों पर इसे शेयर किया जा रहा है और ये खूब वायरल हो रहा है। 

दुबई में हुई दोनों की मुलाकात 

दुबई में उनकी हालिया मुलाकात के दौरान यह वीडियो शूट किया गया है। इस वीडियो में सुनील और शाहिद ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और आपस में बातचीत की, शाहिद अफरीदी ने सुनील को अपनी बेटियों सहित अपने परिवार से भी मिलवाया। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी छोटी बेटी से सुनील को 'अस्सलामु अलैकुम' कहने के लिए कहा। देखिए ये वीडियो...

फैंस ने किए ऐसे कमेंट 

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज पर शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट बॉक्स में एक शख्स ने लिखा, "दोनों सम्मान के साथ मिले हैं, इसे देखकर खुशी हो रही है।" दूसरे ने लिखा, "सांस्कृतिक राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, लोगों का सम्मान करें।" एक अन्य ने कहा, "उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा।" एक शख्स ने यह भी लिखा, "यह क्रॉसओवर (रोने वाली इमोजी) क्या है।" एक फैन ने लिखा, "भारत-पाक मैत्रीपूर्ण मुलाकात (मुलाकात)।"

सुनील का अगला प्रोजेक्ट

सुनील शेट्टी ने इस महीने की शुरुआत में 'हेरा फेरी 3' पर अपडेट दिया था। उन्होंने बताया था कि वह अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ फ्रेंचाइजी में वापसी करने के लिए तैयार हैं। साथ ही बताया था कि निश्चित रूप से फिल्म बहुत जल्द शूट होने वाली है। सुनील ने कहा, ''हमने प्रोमो की शूटिंग कर ली है। हम फिल्म के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। मैंने फिंगर क्रॉस कर ली हैं! मुझे उम्मीद है कि नजर ना लगे किसी की।''

Made in Heaven 2 पर दलित लेखिका याशिका दत्त ने लगाया था आरोप, अब जोया अख्तर ने दी सफाई

रवि दुबे ने पकड़ी कार्तिक आर्यन की राह, वेबसीरीज के लिए एक टेक में बोला 28 मिनट का मोनोलॉग

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement