बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के लाडले बेटे अहान शेट्टी भी अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में जमीन तलाश रहे हैं। अहान शेट्टी ने 2021 में आई फिल्म तड़प से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब अहान अपने पिता की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के अगले पार्ट 'बॉर्डर-2' में नजर आने वाले हैं। अहान शेट्टी के साथ इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। अहान के पिता सुनील शेट्टी ने भी दिलजीत के साथ उनके बेटे के काम करने पर खुशी जाहिर की है। बीते रोज गुरुवार को सुनील शेट्टी अपनी पत्नी मान्यता के साथ अमृतसर पहुंचे थे। यहां सुनील शेट्टी ने श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा (गोल्डन टेंपल) पहुंचकर माथा टेका। साथ ही मीडिया से बात करते हुए अहान को दिलजीत के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की है। सुनील शेट्टी ने कहा, 'मैं खुश हूं क्योंकि दिलजीत के साथ अहान को भी मौका मिल रहा है फिल्म बॉर्डर 2 में काम करने का। तो बेटा काम कर रहा है तो मुझे दोनों खुशी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है तो आशीर्वाद हमेशा रहेगा। और ये चाहूंगा कि और बड़ा स्टार बन जाए।'
अहान ने बॉर्डर फिल्म करने पर जाहिर की थी खुशी
बता दें कि अहान शेट्टी ने बीते साल 3 अक्तूबर 2024 को बॉर्डर फिल्म में कास्ट होने की जानकारी शेयर की थी। अहान शेट्टी ने इसको लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। जिसमें 'बॉर्डर-2' फिल्म का एक अनाउंसिंग वीडियो था। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अहान ने लिखा था, 'बॉर्डर एक फिल्म से कहीं बढ़कर है। ये एक भावना है, एक सपने के सच होने जैसा है। कितना विस्मय है कि जिंदगी के आयाम कैसे काम करते हैं। बॉर्डर फिल्म की कहानी 29 साल पहले शुरू हुई थी। मेरी मां पिता से मिलने फिल्म के सेट पर जाया करती थीं। उस वक्त में मां के पेट में था। मैं ओपी दत्ता की कहानियों की विरासत की छांव में बड़ा हुआ। मुझे कभी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि कैसे उन लम्हों ने मेरी सिनेमा और फिल्मों की दिलचस्पी के बीज बोए। अब बॉर्डर-2 का हिस्सा होने पर मेरा गर्व फूला नहीं समा रहा। जेपी चाचा को मेरा हाथ थामे रहने के लिए दिल से शुक्रिया। मैं आशा करता हूं कि मैं आपको गर्व महसूस कराउंगा। भूषण सर मेरे ऊपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया।'
पिता के बाद बनेगा बेटे का करियर?
13 जून 1997 को रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' सुनील शेट्टी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने सुनील शेट्टी को शोहरत के एक खास मुकाम पर पहुंचाया। डायरेक्टर जेपी दत्ता की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 10 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 63 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 65 करोड़ रुपयों से ज्यादा रहा था। फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ सनी देओल, जैकी श्रॉफ, राखी, अक्षय खन्ना समेत कई बड़े कलाकार नजर आए थे। अब इस फिल्म का अगला पार्ट बनने जा रहा है। जिसका अनाउंसमेंट हो गया है। इस फिल्म में वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम किरदारों में कास्ट कर लिए गए हैं। ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।