Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्ट्रगल कर रहे कलाकारों को वेब सीरीज में मिला मौका, "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" के बाद हुआ बड़ा ऐलान

स्ट्रगल कर रहे कलाकारों को वेब सीरीज में मिला मौका, "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" के बाद हुआ बड़ा ऐलान

"द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" के बाद यह ऐलान किया गया कि 4 एपिसोड की वेब सीरीज़ "जर्नी ऑफ़ ए क्वीन" में नए चेहरों को मौका मिलेगा।

Written By: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 27, 2023 14:54 IST, Updated : Mar 27, 2023 14:54 IST
The International Glamor Project
Image Source : INDIA TV The International Glamor Project

नई दिल्ली: आज कल लोग ट्रेनिंग सेंटर खोलकर दिलासा तो काफी देते हैं लेकिन मौका कम देते है किंतु "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" (The International Glamour Project) ऐसे लोगों की खोज करता हैं जो खुद में असहजता महसूस करते हैं और जिनमे आत्मविश्वासकी कमी होती हैं।  उन जैसे लोगो को काबिल बनाकर एक परिपूर्ण ट्रेनिंग देकर उनके टैलेंट के आधार पर उस फील्ड में ब्रेक दिलाता है। डॉ. स्वरूप पुराणिक द्वारा स्थपित "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" द्वारा आने वाली उनकी 4 एपिसोड की वेब सीरीज़ "जर्नी ऑफ़ ए क्वीन" का भी प्रीमियर दिखाया गया, जिसका आयोजन नवी मुंबई के सबसे बड़े मॉल ग्रैंड सेंट्रल में रखा गया।

वेबसीरीज ही नहीं टीवी में भी मौका 

इस वेब सीरीज के प्रीमियर मे कलाकार से लेकर निर्माता मौजूद रहे, जो की "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" सीज़न 1 के प्रतिभागी थे जिन्हें ब्रेक मिला। द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट से जुड़े प्रतिभागियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हुआ है जो वेब सीरीज के जरिए सिद्ध हुआ है कि कलाकार को काम मिलने के लिए उसकी फेस वैल्यू की नहीं बल्कि उसका टैलेंट ही जरूरी है। इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट ना केवल मॉडलिंग के क्षेत्र में बल्कि टीवी इंडस्ट्री के क्षेत्र में भी खुद को आगे बढ़ा रहा है।

द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट द्वारा कई महिलाओं को एक ऐसा मंच मिला जहां सिर्फ शहरी महिला ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी इसमें भाग लेकर अपने काबिलियत को निखार सकती हैं। परिपूर्ण ट्रेनिंग के साथ उन महिलाओं को इस प्रकार शिक्षित किया जाता है कि वह अपने आप को ही नहीं बल्कि अपने देश का भी एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर सकती है। यही वजह है कि द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट द्वारा उनके इस विजन की तारीफ हर कोई कर रहा है आई.आई.एम ग्रैजुएट डॉ. स्वरूप पुराणिक जो इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट के संस्थापक हैं, उन्होंने अपने अब तक के सफर और भविष्य में होने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी सभी के बीच साझा की, डॉ.स्वरूप पुराणिक बिजनेस आइकॉन होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहते हैं वे चाहते हैं कि मेरी इस संस्था से जुड़ कर देश के हर तबके के लोगों को ग्लैमर के क्षेत्र में खुद को साबित करने का मौका मिले।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement