नई दिल्ली: आज कल लोग ट्रेनिंग सेंटर खोलकर दिलासा तो काफी देते हैं लेकिन मौका कम देते है किंतु "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" (The International Glamour Project) ऐसे लोगों की खोज करता हैं जो खुद में असहजता महसूस करते हैं और जिनमे आत्मविश्वासकी कमी होती हैं। उन जैसे लोगो को काबिल बनाकर एक परिपूर्ण ट्रेनिंग देकर उनके टैलेंट के आधार पर उस फील्ड में ब्रेक दिलाता है। डॉ. स्वरूप पुराणिक द्वारा स्थपित "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" द्वारा आने वाली उनकी 4 एपिसोड की वेब सीरीज़ "जर्नी ऑफ़ ए क्वीन" का भी प्रीमियर दिखाया गया, जिसका आयोजन नवी मुंबई के सबसे बड़े मॉल ग्रैंड सेंट्रल में रखा गया।
वेबसीरीज ही नहीं टीवी में भी मौका
इस वेब सीरीज के प्रीमियर मे कलाकार से लेकर निर्माता मौजूद रहे, जो की "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" सीज़न 1 के प्रतिभागी थे जिन्हें ब्रेक मिला। द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट से जुड़े प्रतिभागियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हुआ है जो वेब सीरीज के जरिए सिद्ध हुआ है कि कलाकार को काम मिलने के लिए उसकी फेस वैल्यू की नहीं बल्कि उसका टैलेंट ही जरूरी है। इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट ना केवल मॉडलिंग के क्षेत्र में बल्कि टीवी इंडस्ट्री के क्षेत्र में भी खुद को आगे बढ़ा रहा है।
द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट द्वारा कई महिलाओं को एक ऐसा मंच मिला जहां सिर्फ शहरी महिला ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी इसमें भाग लेकर अपने काबिलियत को निखार सकती हैं। परिपूर्ण ट्रेनिंग के साथ उन महिलाओं को इस प्रकार शिक्षित किया जाता है कि वह अपने आप को ही नहीं बल्कि अपने देश का भी एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर सकती है। यही वजह है कि द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट द्वारा उनके इस विजन की तारीफ हर कोई कर रहा है आई.आई.एम ग्रैजुएट डॉ. स्वरूप पुराणिक जो इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट के संस्थापक हैं, उन्होंने अपने अब तक के सफर और भविष्य में होने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी सभी के बीच साझा की, डॉ.स्वरूप पुराणिक बिजनेस आइकॉन होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहते हैं वे चाहते हैं कि मेरी इस संस्था से जुड़ कर देश के हर तबके के लोगों को ग्लैमर के क्षेत्र में खुद को साबित करने का मौका मिले।