बॉलीवुड में हर महीने एक के बाद एक जानदार फिल्में रिलीज होती है। कुछ फिल्में थिएटर में धूम मचाती हैं तो वहीं कई फिल्मों का जलवा थिएटर्स में देखने को मिलता है। साल 2024 के शुरुआती छह महीने निकल गए हैं और कोई भी फिल्म धांसू कमाई नहीं कर पाई है। ऐसे में बॉलीवुड के लिए शुरुआती छह महीने ठंडे ही बीते, लेकिन लोगों को अब आने वाली फिल्मों से उम्मीदें हैं। कई फिल्में बिग बजट की हैं तो वहीं कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्कवल हैं। ऐसे में इनसे मेकर्स उम्मीदें लगाए बैठे हैं। ऐसी ही 10 शानदार फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं, जिन्हें दर्शकों का प्यार मिल सकता है। इन फिल्मों में 'सिंघम अगेन', 'स्त्री 2', 'पुष्णा 2 द रूल' जैसी कई धांसू फिल्में शामिल हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट
स्त्री 2
रिलीज डेट- 15 अगस्त
'राज कुमार राव', पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इसके पहले पार्ट ने पर्दे पर कमाल किया था, ऐसे में अब इसके दूसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के पोस्ट के अलावा अभी न तो ट्रेलर न ही टीजर सामने आया है।
भूलभुलैया 3
रिलीज डेट- दिवाली 2024
'भूल भुलैया 3' की बात करें तो फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। विद्या बालन मंजुलिका के किरदार में नजर आएंगी। इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और इसे दिवाली पर ही रिलीज किया जा रहा है। 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और यह तीसरी है।
सिंघम अगेन
रिलीज डेट- दिवाली 2024
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म को पहले 15 अगस्त पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा था, लेकिन अब इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज किया जा रहा है।
पुष्पा 2
रिलीज डेट- 15 आगस्त
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिता मंदाना की 'पुष्पा 2 द रूल' का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के टीजर और गानों ने पहले ही धूम मचा दी है। इसके पहले पार्ट ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब इससे भी काफी उम्मीदें हैं। अभी से ही इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
सरफिरा
रिलीज डेट- 12 जुलाई
अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' अलगे महीने रिलीज होगी। फिल्म का पोस्ट हाल में ही जारी किया गया है, जिसमें उनका लुक देखने को मिला है। ये फिल्म साउथ की फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक है। 'सोरारई पोटरु' काफी हिट रही थी। अब अक्षय कुमार की रीमेक क्या कर पाएगी ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
औरों में कहां दम था
रिलीज डेट- 5 जुलाई
अजय देवगन, तब्बू, जिम्मी शेगगिल, सई मंजरेकर और शांतनू माहेश्वरी स्टारर 'औरों में कहां दम था' भी अगले महीने के पहले हफ्ते में ही रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं। स्पाई थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले 'बेबी' निर्देशक की ये फिल्म एक लव स्टोरी होने वाली है।
खेल खेल में
रिलीज डेट- 15 अगस्त
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित 'खेल खेल में' 15 अगस्त 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जयसवाल और फरदीन खान जैसे कलाकारों से भरपूर यह कॉमेडी-ड्रामा होने का वादा करती है।
वेदा
रिलीज डेट- 15 अगस्त
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वेदा' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म दमदार एक्शन करते जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ नजर आएंगे। फिल्म के सामने सिनेमाघरों में कई और फिल्में भी होंगी, ऐसे में कमाई पर असर पड़ सकता है।
देवरा
रिलीज डेट- 27 सितंबर
जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर 'देवरा' भी इसी साल रिलीज होगी। फिल्म को सितंबर में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म एक्शन-ड्रामा होने का वादा करती है। फिल्म में रिवेंज का खेल देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है। पहले ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे प्रीपेन्ड किया गया है।
कल्कि 2989 एडी
रिलीज डेट- 27 जून
प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन की फिल्म 'कल्कि 2989 एडी' का टीजर हाल में ही रिलीज हुआ था। फिल्म में सभी कमाल के अवतार में नजर आएंगे। ये फिल्म कल्कि अवतार के जन्म पर आधारित होने वाली है। फिल्म एक अलग दुनिया की सैर पर ले जाने का वादा करती है।