नए साल का आगाज हो गया है। एक जनवरी के साथ ही दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया गया। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नए साल की धूम देखने को मिली। इस नए साल पर भी फिल्मी दुनिया के लोग काम करते रहे। नए साल की छुट्टी के बीच भी नई फिल्मों को सिनेमाघरों में लाने की तैयारी जारी रही है। कई फिल्में हर साल नए साल के मौके पर रिलीज होती हैं और अच्छी खासी कमाई भी करती हैं। इस साल भी 'बेबी जॉन' नए साल से कुछ दिन पहले क्रिसमस पर रिलीज की गई, लेकिन दो दिन में ही फिल्म हवा हो गई और इसे सर्दी की छुट्टियों का खासा फायदा नहीं मिला। दिसंबर के महीने पर क्रिसमस के दौरान फिल्में रिलीज होती हैं और छा जाती हैं, जिनकी धूम नए साल के बाद भी देखने को मिलती हैं। आज ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताएंगे जो नए साल से पहले ही रिलीज हुई और उसने दुनियाभर में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ पाना आज भी मुश्किल है।
इस फिल्म का बजा डंका
साल 2015 था, 18 दिसंबर के दिन 'स्टार वार्स' सीक्वल ट्रायोलॉजी की बड़े पर्दे पर वापसी हुई। स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस ने रिलीज के साथ ही बड़े पर्दे पर धूम मचा दी। फिल्म की कमाई धड़ाधड़ होने लगी। पहले ही वीकेंड पर फिल्म ने आधे बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली। दूसरे और तीसरे हफ्ते में फिल्म का एकतरफा राज हो गया और फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती गई। ऐसा अक्सर देखा जाता है कि पहले हफ्ते के बाद कमाई की रफ्ता धीमी पड़ जाती है, लेकिन ऐसा हरगिड नहीं हुआ। फिल्म ने 31 दिसंबर 2015 की शाम दुनिया भर में 39 मिलियन डॉलर यानी 33,40,59,570 रुपये की कमाई की। नए साल के दिन फिल्म की कमाई दमदार रही। उत्तरी अमेरिका में फिल्म ने 35 मिलियन डॉलर यानी 2,99,79,70,500 रुपये और विदेशों में 26 मिलियन डॉलर यानी 22,27,06,380 रुपये कमा डाले। 31 दिसंबर और एक जनवरी पर ही फिल्म की कमाई 100 मिलियन डॉलर यानी 8 अरब रुपये से भी ज्यादा रही। ऐसा करते ही फिल्म ने सभी और फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और सबसे कमाऊ फिल्म बन गई।
अब कहां देख सकते हैं ये फिल्म
ओटीटी पर भी ये फिल्म रिलीज हो गई है। इसे अब आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि नए साल पर जेम्स कैमरून की फिल्म अच्छा कलेक्शन करती हैं। उनकी फिल्म के पास ही लंबे अरसे तक बड़ा रिकॉर्ड रहा। 'टाइटैनिक' ने 1998 में 1 जनवरी को उत्तरी अमेरिका में 11.5 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। साल 2014 में निर्माता के सिर से ये ताज हट गया था। 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग' ने 12 मिलियन डॉलर कमा कर उनकी फिल्म को पीछे छोड़ दिया था और नंबर वन बन गई थी। फिल साल 2010 में अवतार आई और उसने 25 मिलियन डॉलर की कमाई की और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिर 5 साल बाद 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' 2015 में रिलीज हुई और इसने सभी की साख हिला के रख दी। इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 2 बिलियन यानी 171,155,794,000 रुपये की कमाई की है।