Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'गुपचुप अफेयर और बेपनाह प्यार', मिथुन और श्रीदेवी के रिश्ते पर बोलीं सुजाता, बोनी कपूर से बिगड़े थे रिश्ते?

'गुपचुप अफेयर और बेपनाह प्यार', मिथुन और श्रीदेवी के रिश्ते पर बोलीं सुजाता, बोनी कपूर से बिगड़े थे रिश्ते?

मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। ऑनस्क्रीन हिट रही इस जोड़ी के असल जिंदगी के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने भी इन दोनों के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 01, 2025 8:40 IST, Updated : Jan 01, 2025 8:40 IST
sridevi And Mithun
Image Source : INSTAGRAM श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड एक्टर्स की असल जिंदगी भी फिल्मी कहानियों की तरह हो जाती है। बॉलीवुड के कई सितारों की प्रेम कहानियां सालों तक लोगों के जहन में जिंदा रहती हैं। अपने समय के सुपरस्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की लवस्टोरी भी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने इसको लेकर खुलकर बात की है। 'प्रतिज्ञा', 'यतीम' और 'गुनाह' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने हाल ही में 'हिंदी रश' नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में सुजाता ने मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। 

क्या बोलीं सुजाता मेहता?

सुजाता मेहता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने श्रीदेवी से कभी मिथुन के साथ रिश्ते और शादी की बातों को लेकर कोई बात नहीं की। लेकिन श्रीदेवी काफी परेशान रहती थी। लेकिन उनकी पेशे को लेकर समर्पण की बात काबिले तारीफ थी। कैमरा ऑन होते ही श्रीदेवी का मिजाज बिल्कुल बदल जाया करता था। और कट होने के बाद वे जानकर एक कोने में शांति से बैठी रहती थी। ज्यादा मैंने उसको छेड़ा नहीं। मुझे यह ठीक नहीं लगा। वे दोनों काफी प्यार में थे। ब्रेकअप इंसान को इस मोड़ पर ले आता है।' सुजाता ने श्रीदेवी और मिथुन के शादी होने की भी बात कही है। जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने शादी कर ली थी। 

क्या है रिश्ते की असल कहानी?

मिथुन और श्रीदेवी एक ही समय में सिनेमा के दिग्गजों में गिने जाते थे। मिथुन और श्रीदेवी की मुलाकात साल 1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' फिल्म की शूटिंग सेट पर मिले थे। इसी फिल्म से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और दोनों के रिश्ते की अफवाहें भी सामने आने लगीं। इतना ही नहीं दोनों के रिश्ते को लेकर यहां तक खबरें आईं कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि मिथुन इस दौर में भी योगिता के साथ दूसरी शादी कर चुके थे। लेकिन मिथुन और श्रीदेवी के रिश्ते का कुछ ही साल में अंत हो गया। इसके बाद श्रीदेवी की जिंदगी में बोनी कपूर आए और दोनों की दोस्ती हुई। बाद में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली। हालांकि मिथुन और श्रीदेवी दोनों ने ही शादी की खबरों से इंकार कर दिया था। श्रीदेवी का 2018 में निधन हो गया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement