बॉलीवुड एक्टर्स की असल जिंदगी भी फिल्मी कहानियों की तरह हो जाती है। बॉलीवुड के कई सितारों की प्रेम कहानियां सालों तक लोगों के जहन में जिंदा रहती हैं। अपने समय के सुपरस्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की लवस्टोरी भी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने इसको लेकर खुलकर बात की है। 'प्रतिज्ञा', 'यतीम' और 'गुनाह' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने हाल ही में 'हिंदी रश' नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में सुजाता ने मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।
क्या बोलीं सुजाता मेहता?
सुजाता मेहता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने श्रीदेवी से कभी मिथुन के साथ रिश्ते और शादी की बातों को लेकर कोई बात नहीं की। लेकिन श्रीदेवी काफी परेशान रहती थी। लेकिन उनकी पेशे को लेकर समर्पण की बात काबिले तारीफ थी। कैमरा ऑन होते ही श्रीदेवी का मिजाज बिल्कुल बदल जाया करता था। और कट होने के बाद वे जानकर एक कोने में शांति से बैठी रहती थी। ज्यादा मैंने उसको छेड़ा नहीं। मुझे यह ठीक नहीं लगा। वे दोनों काफी प्यार में थे। ब्रेकअप इंसान को इस मोड़ पर ले आता है।' सुजाता ने श्रीदेवी और मिथुन के शादी होने की भी बात कही है। जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने शादी कर ली थी।
क्या है रिश्ते की असल कहानी?
मिथुन और श्रीदेवी एक ही समय में सिनेमा के दिग्गजों में गिने जाते थे। मिथुन और श्रीदेवी की मुलाकात साल 1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' फिल्म की शूटिंग सेट पर मिले थे। इसी फिल्म से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और दोनों के रिश्ते की अफवाहें भी सामने आने लगीं। इतना ही नहीं दोनों के रिश्ते को लेकर यहां तक खबरें आईं कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि मिथुन इस दौर में भी योगिता के साथ दूसरी शादी कर चुके थे। लेकिन मिथुन और श्रीदेवी के रिश्ते का कुछ ही साल में अंत हो गया। इसके बाद श्रीदेवी की जिंदगी में बोनी कपूर आए और दोनों की दोस्ती हुई। बाद में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली। हालांकि मिथुन और श्रीदेवी दोनों ने ही शादी की खबरों से इंकार कर दिया था। श्रीदेवी का 2018 में निधन हो गया था।