Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रीलीला ने किया रश्मिका मंदाना को रिप्लेस, वेंकी कुदुमुला की फिल्म में हुआ बड़ा बदलाव

श्रीलीला ने किया रश्मिका मंदाना को रिप्लेस, वेंकी कुदुमुला की फिल्म में हुआ बड़ा बदलाव

Rashmika Mandanna Update: निर्देशक वेंकी कुदुमुला अब तक रश्मिका मंदाना को अपना लकी चार्म मानते थे, वहीं अब खबर है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म से उन्हें हटा दिया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jul 13, 2023 14:58 IST, Updated : Jul 13, 2023 14:58 IST
Venky Kudumula
Image Source : INSTAGRAM Venky Kudumula

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा में इस वक्त स्टारडम का पावर गेम देखना काफी दिलचस्प है। जहां इंडस्ट्री से अद्भुत फिल्में आ रही हैं, वहीं इंडस्ट्री में स्टार का स्तर अपने पीक पर है। इस लीग में अभिनेत्री श्रीलीला भी शामिल होती दिख रही हैं, जो कई निर्देशकों की नई पसंदीदा बनकर उभर रही हैं। पूजा हेगड़े को टेकओवर करने के बाद, श्रीलीला अब सभी का दिल जीत रही हैं और रश्मिका मंदाना की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलीला वेंकी कुदुमुला की अगली फिल्म में रश्मिका मंदाना को रिप्लेस किया है।  

पूजा हेगड़े को भी किया था रिप्लेस

रश्मिका को रिप्लेस करने से पहले, श्रीलीला ने 'गुंटूर करम' में पूजा हेगड़े को भी रिप्लेस कर चुकी हैं । पूजा, जो त्रिविक्रम के साथ बहुत मजबूत बॉन्ड साझा करती थीं , उन्होंने प्रशंसकों को तब चौंका दिया जब उन्होंने उनकी फिल्म छोड़ दी। हालांकि, पूजा की जगह लेने के लिए श्रीलीला सही विकल्प बन गईं। वेंकी और रश्मिका के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वेंकी जो रश्मिका को अपना लकी चार्म मानते हैं, उनका ध्यान श्रीलीला की ओर जाता दिख रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीलीला,  रश्मिका की जगह ले सकती हैं। 

श्रीलीला के पास हैं 7 फिल्में 

यह अभिनेत्री दक्षिण में एक सितारे की तरह उभर रही है। खैर, अगर वेंकी ने अपनी लकी चार्म रश्मिका को उसके साथ बदलने का फैसला किया, जिसके बाद लोग इसे बड़ा बदलाव मान रहे हैं। तमिल मीडिया में ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीलीला इंडस्ट्री की पसंदीदा बनती जा रही हैं क्योंकि इस समय उनकी झोली में 7 फिल्में हैं। 2023-2024 के बीच, श्रीलीला- आदिकेशव, स्कंद, भगवंत केसरी, नितिन 32, गुंटूर करम, वीडी12 और उस्ताद भगत सिंह में नजर आएंगी।

रश्मिका मंदाना इन फिल्मों में आएंगी नजर 

आपको बता दें कि रश्मिका भी जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके साथ ही रश्मिका 'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली के किरदार में दिखेंगी।   

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement