Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 250 करोड़ हुए बर्बाद, महा फ्लॉप का लगा ठप्पा, अब पार्ट 3 बनाने को आतुर हैं डायरेक्टर

250 करोड़ हुए बर्बाद, महा फ्लॉप का लगा ठप्पा, अब पार्ट 3 बनाने को आतुर हैं डायरेक्टर

2024 में रिलीज हुई साउथ की वो फ्लॉप फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाई। इस मल्टीस्टारर फिल्म के डायरेक्टर अब भारी-भरकम नुकसान झेलने के बाद इसका नया सीक्वल लेकर आने वाले हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 17, 2024 18:29 IST, Updated : Nov 17, 2024 18:29 IST
Indian 2
Image Source : INSTAGRAM 2024 की फ्लॉप फिल्म का बनेगा तीसरा पार्ट

कमल हासन, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर, सिद्धार्थ, जेसन लैम्बर्ट, गुलशन ग्रोवर और बॉबी सिम्हा जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म के पहले पार्ट के हिट होने के बाद 2024 में 'इंडियन 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन ये मूवी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा भी नहीं कमा सकी और इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस मल्टीस्टारर मूवी के फिल्ममेकर को जबरदस्त फाइनेंशियल लॉस झेलना पड़ा है। अब साउथ के मशहूर डायरेक्टर इस का नया सीक्वल बनाने वाले हैं।

2024 की फ्लॉप फिल्म के नए सिक्वेल का ऐलान

कमल हासन की फिल्मों को देखने का क्रेज न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी सिनेमा के दर्शकों में भी खूब देखने को मिलता है। वह एक ऐसे दमदार अभिनेता जो अपने स्टाइल और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। कमल अपने हर रोल में उस वक्त से एक्सपेरिमेंट करते आ रहे हैं जब वीएफएक्स क्नॉलॉजी का इतना बोलबाला भी नहीं था। कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपर हिट फिल्में दी है, लेकिन 2024 में रिलीज हुई 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।

सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी पर होगी रिलीज

1996 की कल्ट विजिलेंट मूवी 'इंडियन 2' लगभग 2 दशक बाद आई। इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन इसके सिक्वेल को उतना प्यार नहीं मिला। उसके बाद भी मेकर्स अब इसका नया पार्ट बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने डेक्कन हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अब तीसरा भाग सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज करने वाले हैं।

100 करोड़ भी नहीं कमा पाई 250 में बनी फिल्म

फिल्म 'इंडियन 2' का निर्माण रेड जायंट मूवीज और लाइका प्रोडक्शंस ने किया है और संगीत के लिए अनिरुद्ध रविचंदर को चुना गया है। इस मूवी ने भारत में सभी भाषा में मात्र 81.32 करोड़ की कमाई की थी। तमिल फिल्म 'इंडियन 2' एक खतरनाक एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement