
सुपरहिट मलयालम फिल्म 'मार्को' से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर उन्नी मुकुंदन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग और प्रोमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने है, जिसके बाद से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। यह वीडियो एक्टर की अपकमिंग मूवी 'गेट-सेट बेबी' के प्रमोशन के दौरान की है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्नी मुकुंदन को अपने एक फैन के साथ बदसलूकी करते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में वे एक लड़के का फोन छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं जो उन्हें रिकॉर्ड करते हुए उनके पास आ जाता है। इस हरकत पर उन्नी अपना आपा खो देते हैं।
साउथ एक्टर ने फैन संग की बदसलूकी
उन्नी मुकुंदन का वीडियो अब पूरे इंटरनेट पर छा गया है। मुकुंदन को अपनी फिल्म 'गेट-सेट बेबी' के प्रचार के लिए एक थिएटर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है, जिस दौरान एक प्रशंसक एक्टर के करीब आ जाता है और अपने मोबाइल फोन से उन्हें रिकॉर्ड करते नजर आता है। पहले तो साउथ एक्टर ने फैन की इस हरकत को अनदेखा करने की कोशिश की, लेकिन वो वहां से तस से मस न हुआ और तभी एक्टर को गुस्सा आ गया। इसके बाद वह अचानक प्रशंसक का फोन छीनकर अपनी जेब में रख लेते हैं और उसे गुस्से में डांटते हुए चले जाते हैं। प्रशंसक को लगा कि उन्नी मुकुंदन मजाक कर रहे हैं और वह उनका पीछा करता रहा, लेकिन जब 'मार्को' फेम ने उसे घूरकर देखा तो उसकी मुस्कान फीकी पड़ गई और उसे एहसास हुआ कि एक्टर वाकई गुस्से में है।
उन्नी मुकुंदन इस फिल्म से बने सुपरस्टार
पैन इंडिया सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन की पिछली फिल्म 'मार्को' ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मलयालम इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। यह 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे 'भारत की सबसे हिंसक फिल्म' का टैग मिल गया, जिसमें खून-खराबा और एक्शन इतना दर्दनाक था कि लोग देख कर उल्टी करने लगे थे।