Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ सुपरस्टार शिवा राजकुमार की अमेरिका में हुई सर्जरी, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

साउथ सुपरस्टार शिवा राजकुमार की अमेरिका में हुई सर्जरी, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

साउथ के मशहूर एक्टर शिवा राजकुमार को अमेरिका के मियामी स्थित एक अस्पताल में गंभीर बीमारी के चलते भर्ती कराया गया। अब सुपरस्टार के परिवार ने सर्जरी के बाद उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Himanshi Tiwari Published : Dec 26, 2024 11:13 IST, Updated : Dec 26, 2024 11:20 IST
Shiva Rajkumar
Image Source : INSTAGRAM शिवा राजकुमार हेल्थ अपडेट

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शिवा राजकुमार को बुधवार, 25 दिसंबर को अमेरिका में भर्ती कराया गया। अब एक्टर राजकुमार के परिवार ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर कीं। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कई दिनों से एक्टर की परेशानी बढ़ती जा रही थी, जिसकी वजह से उनकी ब्लैडर कैंसर की सर्जरी करनी पड़ी। उनके परिवार और डॉक्टरों की दी गई हेल्थ अपडेट के अनुसार शिवा राजकुमार की सर्जरी सफल रही और अब उनकी हालत स्थिर है। एक्टर की बीमारी के बार में सुनकर फैंस की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन, अब उनके ठीक होने की खबर ने सभी को निश्चिंत कर दिया है।

शिवा राजकुमार की सर्जरी के बाद कैसी है हालत?

डॉ. मुरुगेश मनोहरन ने शिवा राजकुमार की सर्जरी के बारे में अपडेट देते हुए कहा, 'फिलहाल वे ठीक हैं और सर्जरी के दौरान हमें उनका ब्लैडर हटाना पड़ा। हम खुश है कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। आज पहली सर्जरी की गई जो सफल रही... वह कुछ दिनों के रेट के बाद फिर से ठीक हो जाएंगे।' इसके अलावा, शिवा राजकुमार के परिवार ने भी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि 'बुधवार को पहली सर्जरी सफल रही और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शिवराजकुमार अब ठीक हैं।'

सर्जरी के बाद शिवा राजकुमार लेंगे ब्रेक!

शिवा राजकुमार को कुछ दिनों के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है और उनके परिवार के बयान के अनुसार, शिवा राजकुमार को आर्टिफिशियल ब्लैडर लगाया गया है। अमेरिका जाने से पहले, शिव राजकुमार ने अपने प्रशंसकों से मिले निरंतर प्यार और समर्थन के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया था। अब, सवाल ये है कि क्या वह फिल्मों से ब्रेक लेने वाले हैं या ठीक होने के बाद फिर से काम पर लौटने वाले हैं। अभी तक इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आई है। शिवा, जिन्होंने 125 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1974 में 'श्रीनिवासन कल्याण' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'जानुमादा जोड़ी', 'चिगुरिदा कनासु', 'जोगी', 'आनंद', 'रथ सप्तमी' और 'नम्मूरा मंदरा हूव', 'ओम' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement