Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिर साउथ के सामने फुस्स हुआ बॉलीवुड, एक साथ रिलीज हुईं फिल्मों ने पहले दिन की इतनी कमाई, 48 करोड़ का रहा अंतर

फिर साउथ के सामने फुस्स हुआ बॉलीवुड, एक साथ रिलीज हुईं फिल्मों ने पहले दिन की इतनी कमाई, 48 करोड़ का रहा अंतर

साउथ की फिल्म 'गेम चेंजर' और बॉलीवुड की फिल्म 'फतेह' की बीते रोज बॉक्स ऑफिस भिड़ंत देखने को मिली है। इन दोनों फिल्मों में एक बार फिर साउथ ने बाजी मार ली है। 'गेम चेंजर' और 'फतेह' के बीच कमाई के आंकड़ों में करीब 48 करोड़ रुपयों का अंतर देखने को मिला है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 11, 2025 07:16 am IST, Updated : Jan 11, 2025 08:10 am IST
fateh And Game Changer 1st day collection- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM फतेह और गेम चेंजर के पहले दिन की कमाई

बीते रोज धमाकेदार एक्शन से भरी 2 बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। ये दोनों फिल्में जिनमें से एक साउथ और एक बॉलीवुड की थी, एक्शन से भरी रहीं। साउथ की फिल्म 'गेम चेंजर' और बॉलीवुड की फिल्म 'फतेह' बॉक्स ऑफिस पर टकराई हैं। लेकिन इन दोनों फिल्मों की टक्कर में एक बार फिर साउथ के सामने बॉलीवुड फुस्स हो गया है। इन दोनों फिल्मों में कमाई के मामले में साउथ की 'गेम चेंजर' ने बाजी मार ली है और पहले दिन 50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। वहीं सोनू सूद की बॉलीवुड फिल्म 'फतेह' की पहले दिन की कमाई महज 2.4 करोड़ रुपयों पर सिमट गई है। इन दोनों फिल्मों में से गेम चेंजर ने बाजी मार ली है और दोनों की पहले दिन की कमाई में 48 करोड़ रुपयों का अंतर रहा है। 

सोनू सूद के एक्शन की तारीफ लेकिन सिनेमाघर सूने

सोनू सूद लंबे समय बाद पर्दे पर लौटे हैं और अपनी फिल्म 'फतेह' के साथ दर्शकों के बीच आए हैं। सोनू सूद ने इस फिल्म में लीड रोल के साथ इसे डायरेक्ट भी किया है। इतना ही नहीं इस फिल्म की कहानी भी सोनू सूद ने ही लिखी है। फिल्म रिलीज हुई और सोनू सूद के धमाकेदार एक्शन की भी जमकर तारीफ हुई। हालांकि फिल्म की कमाई कुछ अलग ही कहानी कह रही है। सेकनिक्ल के मुताबिक फतेह ने पहले दिन महज 2.45 करोड़ रुपयों की ही ओपनिंग कर पाई है। अब देखना होगा कि ये फिल्म इस वीकेंड पर कितना पैसा कूट पाती है। फतेह में सोनू सूद ने अपनी धमाकेदार बॉडी और जबरिया एक्शन से फैन्स का दिल जीता है। अब देखना होगा कि सोनू सूद बतौर डायरेक्टर लोगों पर कितनी छाप छोड़ पाते हैं। साथ ही सिनेमाघरों को भी दर्शकों से भर पाते हैं या नहीं। 

साउथ की फिल्म ने फिर मारी बाजी

भारत में इन दिनों बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा भारी पड़ रहा है। फिर चाहे मास एंटरटेनिंग फिल्म हो या कहानी का कोई मास्टरपीस इन दोनों में ही साउथ ने बॉलीवुड की हवा निकाल दी है। बीते साल कमाई के मामले में भी साउथ का दबदबा रहा और बेहतरीन फिल्मों में भी बॉलीवुड साउथ से काफी पीछे रहा है। अब इस साल की शुरुआत में साउथ सुपरस्टार रामचरण तेजा की फिल्म 'गेम चेंजर' की फतेह से टक्कर हुई है। इस बॉक्स ऑफिस भिड़ंत में गेम चेंजर ने बाजी मार ली है। सेकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 51.25 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है। हालांकि इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है। अब देखना होगा कि ये फिल्म कमाई के मामले में कितना असर छोड़ पाती है। हालांकि इस फिल्म का रिव्यू काफी कमजोर आया है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement