Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनू सूद ने किया नई फिल्म 'फतेह' का ऐलान, सामने आया पहला पोस्टर

सोनू सूद ने किया नई फिल्म 'फतेह' का ऐलान, सामने आया पहला पोस्टर

सोनू सूद ने अपने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के नाम की घोषणा करने के साथ-साथ पोस्टर भी शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 23, 2021 14:20 IST
Sonu Sood announces new film 'Fateh share first poster in social media
Image Source : INSTAGRAM/SONU_SOOD Sonu Sood announces new film 'Fateh share first poster in social media

Highlights

  • सोनू सूद ने किया नई फिल्म फतेह का ऐलान
  • फिल्म फतेह साल 2022 में होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं कोरोना काल में उन्होंने  निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों लोगों की सेवा की है। जिसके कारण वह हर किसी के चहेते बन गए हैं। वहीं इसी बीच सोनू सूद अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। 

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम में अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' का पोस्टर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में साल 2022 में रिलीज होगी। 

Exclusive: 83 की पूरी कास्ट और निर्देशक कबीर खान से जानिए फिल्म बनने के अनसुने किस्से 

फिल्म के पोस्टर में सोनू सूद एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होनों ब्लैक कलर का हूड पहना हुआ है। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा हुआ है कि भारत के छुपे शत्रुओं के खिलाफ आदमियों का युद्ध।

पोस्टर रिलीज होने के बाद शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है।  ज़ी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, अभिनंदन गुप्ता द्वारा निर्देशित, सोनू सूद अभिनीत - यह फिल्म 2022 की शुरुआत में सिनेमा घरों में आ जाएगी।

सोनू ने कहा कि कहानी ने मेरी रुचि को बढ़ा दिया है। यह सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है जिस पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है। जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था। मैं इस विचारोत्तेजक कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा। विकास पर टिप्पणी करते हुए, जी स्टूडियो के सीबीओ, शारिक पटेल ने साझा किया कि सोनू एक बेहतरीन अभिनेता हैं। लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने जो किया है ,वे एक सच्चे हीरो बन गए है। मुझे यकीन है कि इतनी मनोरंजक कहानी में नायक के रूप में बड़े पर्दे पर उनकी वापसी सभी के लिए रोमांचक होगी।

सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगले साल चंदप्रकाश द्विवेदी की फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं।  इसके अलावा शिव आचार्य की फिल्म 'कोरताला' में भी नजर आने वाले हैं।

इनपुट आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement