फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के पिता अगम कुमार निगम के घर से बीते दिनों 72 लाख रुपए की चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने दर्ज करवाई थी। इस मामले में आई लेटेस्ट अपडेट में पता चला है कि चोरी करना वाला पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम को अपने घर के जिस ड्राइवर पर चोरी का शक था, असल में भी वही चोर निकला है। मुंबई पुलिस ने इस मामले को 3 दिन के भीतर ही सॉल्व कर लिया। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने डुप्लीकेट चाबी से अलमारी का लॉकर खोलकर 72 लाख रुपए की चोरी की थी।
कोल्हापुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी रेहान
सोनू निगम (Sonu Nigam) के पिता अगम कुमार निगम के घर में उनके ही ड्राइवर रेहान के चोरी की थी और इसके बाद वह मुंबई छोड़कर भाग गया था। 22 मार्च को सोनू निगम की बहन निकिता निगम ने मुम्बई पुलिस में उनके पिता के घर से 72 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में उन्होंने अपने ड्राइवर पर ही शक जताया था। शक के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू की और दो दिनों की खोज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करने की बात कबूल ली और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कोल्हापुर से चोरी के 70 लाख रुपए बरामद कर लिए।
डिजिटल लॉकर से चोरी हुई थी रकम
मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बयान के आधार पर रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 454 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से पुलिस रेहान की तलाश में जुटी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर को 8-9 महीने पहले ही आगम कुमार निगम ने काम पर रखा था, लेकिन उसका काम ठीक न होने के चलते कुछ दिनों पहले ही उसे निकाल दिया था। इसी का बदला लेने के लिए 22 मार्च को उसने मौका पाकर आगम कुमार निगम के घर मे चोरी को अंजाम दिया। इस मामले में ड्राइवर के साथ क्या कोई और शामिल है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को किया इग्नोर? Video देख फैंस बोले- दोनों के बीच हुई है लड़ाई
GHKKPM: पत्रलेखा पर चढ़ा करीना कपूर का खुमार, 'गीत' के स्टाइल को किया कॉपी
प्रदीप सरकार के अंतिम दर्शन में उमड़ा सितारों का हुजूम, दीपिका पादुकोण समेत पहुंचे ये सितारे