'शक्तिमान' के नाम से मशहूर मुकेश खन्ना हमेशा से ही अलग-अलग विवादों और मुद्दों की वजह से चर्चा में रहते हैं। वह हर विषय पर अपनी राय खुलकर रखते आए हैं। हाल ही में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर कमेंट किया था, जिसके बाद से वह सुर्खियों में बने हुए है। उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक पुराने एपिसोड को याद किया, जिसमें सोनाक्षी 'रामायण' से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। इसके बाद मुकेश खन्ना ने उनकी परवरिश पर सवाल करते हुए उन्हें ट्रोल किया था। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश को जवाब दिया है। ऐसा लग रहा है कि दोनों की सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गई है।
मुकेश खन्ना पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने उनकी परवरिश और पिता शत्रुघ्न सिन्हा को इस मामले में लाने के लिए मुकेश खन्ना की आलोचना की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कुछ साल पहले एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया था। सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम ही क्यों लिया ये समझ नहीं आया और इसका कारण मुझे पता है।' आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, उस दिन मैं भूल गई थी, यह ह्यूमन एरर है और भूल गई थी कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी या कौन लाया था, लेकिन आप तो भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और कुछ बातों को भूल जाने के कुछ पाठ भी भूल गए हैं।'
सोनाक्षी ने शक्तिमान एक्टर को पढ़ाया रामायण का पाठ
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को आगे कहा, 'यदि भगवान राम मंथरा को क्षमा कर सकते हैं, यदि वे कैकेयी को क्षमा कर सकते हैं... यदि वे युद्ध के बाद रावण को भी क्षमा कर सकते हैं तो आप इतनी छोटी सी बात को भूल नहीं सकते हैं... ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी क्षमा की आवश्यकता है।' बता दें कि जिस सवाल कि वजह से यह विवाद शुरू हुआ। वह यह था कि लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी कौन लाया था। सोनाक्षी उस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और मुकेश खन्ना ने इस पर बात करते हुए सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को दोषी बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी को संस्कार नहीं दिए।
मुकेश खन्ना को सोनाक्षी ने दी चेतावनी
इस पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने उन्हें चेतावनी भी दी है कि अगली बार जब वह उनकी परवरिश पर सवाल उठाएंगे तो वह चुप नहीं रहेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि आप ये भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उछालना बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार इस तरह की फालतू खबरों में न आएं और अगली बार जब आप मेरे पिता के बारे में बात करने से पहले सोचे की आप क्या बोल रहे हैं... प्लीज याद रखें कि उनके दिए संस्कार की वजह से आज में चुप हूं जो सिर्फ इतना ही बोला है।'