Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पेट्रोल पंप पर बेची कॉफी, दो बार आत्महत्या की कोशिश की, आज हैं करोड़ों की मालकिन

पेट्रोल पंप पर बेची कॉफी, दो बार आत्महत्या की कोशिश की, आज हैं करोड़ों की मालकिन

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनने के लिए कई एक्ट्रेस और एक्टर ने खूब स्ट्रगल किया है, लेकिन कुछ ने अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए ये प्रोफेशन चुना। आज हम जिनकी बात कर रहे हैं। वह हिंदी सिनेमा के उन टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनका फर्श से अर्श तक का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 16, 2024 9:45 IST, Updated : Dec 16, 2024 10:01 IST
Shabana Azmi- India TV Hindi
Image Source : FB दो बार आत्महत्या की कोशिश की

ग्लैमर की दुनिया में एंट्री करने से पहले, कई बॉलीवुड स्टार्स ने खुद का और परिवार का खर्च उठाने के लिए कई तरह के अजीबो-गरीब काम किए है। सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म के सुपरस्टार रजनीकांत एक्टर बनने के पहले बस कंडक्टर थे। वहीं बात करें बॉलीवुड की तो अक्षय कुमार ने वेटर तो वहीं अरशद वारसी ने सेल्समैन का काम किया था। वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले 1974 में 'अंकुर' से डेब्यू करने वाली शबाना आजमी का जीवन भी काफी संघर्ष भरा रहा है। एक समय ऐसा था जब वह पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ ओर ही लिखा था।

एक्टर बनने से पहले बेची कॉफी

कॉफी बेचने से लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बनने तक, शबाना आजमी ने बहुत ही लंबा सफर तय किया है। हैदराबाद में जन्मी शबाना आजमी मशहूर शायर कैफी आजमी और दिग्गज अभिनेत्री शौकत आजमी की बेटी हैं। उन्होंने मुंबई के क्वीन मैरी स्कूल से अपनी स्कूली की पढ़ाई पूरी की और सेंट जेवियर्स कॉलेज से साइकोलॉजी की। बाद में उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में अभिनय सिखाने के लिए स्कूल में एडमिशन लिया। शबाना आजमी की मां शौकत का 2019 में निधन हो गया था। शबाना की मां ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'कैफ एंड आई: ए मेमॉयर' में इन बातों का खुलासा किया था कि कैसे उनकी बेटी एक संपन्न परिवार से होने के बावजूद 30 रुपए कमाने के लिए पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचा करती थी। वह अपने कॉलेज के समय परिवार की आर्थिक मदद करना चाहती थी।

जब शबाना आजमी ने की आत्महत्या की कोशिश

बचपन में शबाना आजमी ने दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उनकी मां शौकत ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस घटना के बारे में भी खुलासा किया था कि शबाना आजमी ने एक बार स्कूल की लैब में कॉपर सल्फेट पी लिया था। उस वक्त उन्हें उनकी सहेली ने बचा लिया था। एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम इसलिए उठाया था क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी मां उनके छोटे भाई से ज्यादा प्यार करती हैं, इसलिए गुस्से में उन्होंने अपनी जान लेने की कोशिश की। दूसरी बार शबाना ने अपनी मां के डांटे जाने के बाद ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। हालांकि, भगवान की कृपा से उन्हें स्कूल के चौकीदार ने बचा लिया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement