Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Siya Trailer: न्याय के लिए एक महिला के संघर्ष की कहानी... दिल दहला देगा 'सिया' का ट्रेलर

Siya Trailer: न्याय के लिए एक महिला के संघर्ष की कहानी... दिल दहला देगा 'सिया' का ट्रेलर

Siya Trailer: हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'सिया' का टीजर रिलीज किया गया था जो चर्चा का विषय बनी हुई थी और अब निर्माताओ ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जिसे देख हर कोई दिल थाम कर रह गया।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Aug 25, 2022 23:59 IST, Updated : Aug 25, 2022 23:59 IST
Siya Trailer
Image Source : INSTAGRAM Siya Trailer

Siya Trailer: न्यूटन और मसान जैसी दमदार कंटेंट वाली फिल्में दे चुके दृश्य फिल्म्स इस बार एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जिसे देख सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे, हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'सिया' का टीजर रिलीज किया गया था जो चर्चा का विषय बनी हुई थी और अब निर्माताओ ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जिसे देख हर कोई दिल थाम कर रह गया।

आपको बता दें कि निर्माता मनीष मुंद्रा इस फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। 'सिया' यह एक छोटे से शहर की लड़की की कहानी है जो सभी बाधाओं का सामना करते हुए न्याय के लिए लड़ने का फैसला करती है और शातिर पुरुष प्रधान व्यवस्था के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करती है। इस सिनेमाई अनुभव को जीवंत करते हुए, बैनर ने इस फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेत्री पूजा पांडेय को सिया और रंगबाज के विनीत कुमार सिंह मुख्या भूमिका के लिए चुना है।

The Kapil Sharma Show New Promo: चंदू समेत इन कलाकारों का बदला लुक, कपिल शर्मा बीवी छोड़ चलाएंगे चक्कर

मनीष मुंद्रा कहते हैं कि, 'सिया रेजिलेंस और धैर्य की कहानी है। यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों के पीछे पाखंड से भी संबंधित है। जहां दुनिया भर में ये अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे समय में यह एक ऐसी महत्वपूर्ण कहानी है। मुझे उम्मीद है कि सिया इस विषय पर महत्वपूर्ण बातचीत और संवाद को बढ़ावा देगी और दर्शक फिल्म की प्रासंगिकता को समझेंगे और इसका समर्थन करेंगे।'

पूजा पांडेय कहती हैं, ' यह एक लाइफ टाइम जीवन भर की भूमिका है। एक कलाकार के तौर पर इसने मेरे हर पहलू को चुनौती दी है। पीड़ितों ने बहुत कुछ सहा है और मुझे यह सुनिश्चित करना था कि चरित्र इमोशंस के रोलरकोस्टर को रिफ्लेक्ट करता है जो एक महिला के दिमाग से गुजरता है जब उसके साथ भयावह होता है। मुझे उम्मीद है कि मैंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है और दर्शक निश्चित रूप से खुद को कनेक्ट कर पाएंगे।'

सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, शरीर पर मिले हैं चोट के निशान

 इस बारे में विनीत कुमार सिंह कहते हैं कि, 'मुझे हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण भूमिका पसंद है और सिया उनमें से एक है। मनीष मुंद्रा के साथ काम करने का अनुभव हमेशा से ही शानदार रहा है क्योंकि मैंने उनके साथ इससे पहले भी तीन फिल्में की हैं, परंतु बतौर निर्देशक यह हमारी पहली फिल्म है, और उनके डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का हिस्सा बन मुझे बेहद खुशी हो रही है।'

Amitabh Bachchan लड़कियों को देखने के लिए लेते थे दीवारों का सहारा, जाने पूरा मामला

दृश्यम फिल्म्स द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिया' को मनीष मुंद्रा ने डायरेक्ट किया है।  यह फिल्म 16 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement