Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office Collection Day 4: बड़ी गिरावट के बाद भी 'भूल भुलैया 3' ने छुड़ाए 'सिंघम अगेन' के पसीने, अब शुरू हुई कांटे की टक्कर

Box Office Collection Day 4: बड़ी गिरावट के बाद भी 'भूल भुलैया 3' ने छुड़ाए 'सिंघम अगेन' के पसीने, अब शुरू हुई कांटे की टक्कर

चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन', दोनों की ही रफ्तार धीमे पड़ गई है। कछुए की चाल से चलते हुए भी 'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन' को कड़ी टक्कर दे रही है। दोनों ही फिल्मों की कमाई चार दिनों में कितनी हुई है, यहां जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 05, 2024 7:14 IST, Updated : Nov 05, 2024 7:14 IST
Singham Again Vs bhool bhulaiyaa 3
Image Source : INSTAGRAM भूल भुलैया 3 VS सिंघम अगेन।

बीते शुक्रवार यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दो बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुईं। दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुईं ये फिल्में दर्शकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं रहीं। दोनों ही फिल्मों को लेकर भारी क्रेज देखने को मिला। तगड़े बज के चलते दोनों ही फिल्मों ने अच्छी ओपनिंग की और पहले दिन ही बंपर कमाई कर के मेकर्स की झोली भर दी। ये दोनों फिल्में कोई और नहीं बल्कि मल्टी स्टारर 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' हैं। अब दोनों ही फिल्मों की रिलीज को चार दिन पूरे हो गए हैं। तीसरे दिन ही दोनों फिल्मों ने सौ करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया था। वीकेंड टेस्ट में धूम मचाने के बाद सोमवार के परिणामों का भी रिजल्ट आ गया है। चौथे दिन के आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे की तुलना में आधी कमाई की हैं। बीते तीन दिनों में 'सिंघम अगेन' लगातार आगे चल रही थी, लेकिन अब चौथे दिन 'भूल भुलैया 3' बराबरी पर आ गई है। ऐसे में दोनों की कमाई कहां तक पहुंची ये आपको बताते हैं। 

'सिंघम अगेन' की कमाई

सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 3 दिनों में धुंआधार तरीके से कमाई की और भारत में अनुमानित 121 करोड़ रुपये का बड़ा कलेक्शन किया। चौथे दिन कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली। फिल्म चौथे दिन यानी सोमवार को अनुमानित 17.50 करोड़ रुपये ही कमा सकी। ऐसे में मनडे टेस्ट में 'सिंघम अगेन' का खासा प्रदर्शन नहीं रहा। बता दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं, इसमें मामुली बदलाव सिंगल स्क्रीन के आंकड़ों के चलते देखने को मिल सकता है। वैसे फिल्म ने अभी तक कुल 139.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

  • पहला दिन (शुक्रवार)-  43.5 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन (शनिवार) - 42.5 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन (रविवार)- 35.75 करोड़ रुपये 
  • चौथा दिन (सोमवार) - 17.50 करोड़ (शुरुआती रुझान)
  • कुल कलेक्शन- 139.25 करोड़ रुपये 

'भूल भुलैया 3' की कमाई

सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 3 दिनों में अच्छी कमाई की लेकिन हर दिन के कलेक्शन में 'सिंघम अगेन' से पीछे रही। बीते दिन दिनों में 'भूल भुलैया 3 की कमाई 106 करोड़ रुपये थी, लेकिन चौथे दिन गिरावट के बाद भी फिल्म 'सिंघम अगेन' को कड़ी टक्कर दे रही है। चौथे दिन दोनों की कमाई बराबर रही है। 'भूल भुलैया 3' का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.50 करोड़ रुपये है। कुल कलेक्शन पर नजर डालें तो चार दिनों में फिल्म ने 123.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।  

  • पहला दिन (शुक्रवार)- 35.5 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन (शनिवार)- 37 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन (रविवार)- 33.5 करोड़ रुपये 
  • चौथा दिन (सोमवार)- 17.50 करोड़ रुपये (शुरुआती रुझान)
  • कुल कलेक्शन- 123.50 करोड़ रुपये

इस बात का कमाई में मिल रहा फायदा

गौर करने वाली बात है कि 'भूल भुलैया 3' कछुए की चाल से आगे बढ़ रही है और रेस में वापसी कर चुकी है। 'सिंघम अगेन' की कमाई में हो रही गिरावट दोनों को बराबरी पर ले आई हैं। फिलहाल दोनों ही मेगा बजट फिल्में रही हैं, ऐसे में ये हफ्ता दोनों के लिए अहम है। बड़ी फ्रेंचाइजी और कई बड़े सितारों के जुड़े होने का फिल्मों को फायदा जरूर मिल रहा है, लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि क्या ये अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर पाती हैं।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement