Friday, June 28, 2024
Advertisement

सोनाक्षी-जहीर की वेडिंग फोटोज देख क्यों नाराज हुआ सिंगर? पोस्ट शेयर कर बोले- 'बहुत बुरा लगता है जब..'

जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल होने लगीं। एक्ट्रेस ने 'आफरीन-आफरीन' सॉन्ग के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिस पर अब सिंगर क्षितिज आनंद ने नाराजगी जताई है।

Written By: Priya Shukla
Published on: June 25, 2024 7:28 IST
सोनाक्षी-जहीर की...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सोनाक्षी-जहीर की वेडिंग फोटो पर क्षितिज ने शेयर किया पोस्ट।

सोनाक्षी सिन्हा अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अभिनेत्री ने 23 जून 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल को अपना जीवनसाथी बना लिया। सोनाक्षी के मिस से मिसेज बनते ही सब उनकी वेडिंग फोटोज का इंतजार करने लगे। हर कोई ये जानने को बेताब था कि अभिनेत्री ने अपनी शादी में क्या पहना था, वह कैसी दिख रही थीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने हसबैंड जहीर इकबाल के साथ कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं और अपनी खुशी अपने फैंस के साथ शेयर कीं। लेकिन, एक सिंगर ने सोनाक्षी-जहीर की तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

सोनाक्षी ने रोमांटिक सॉन्ग के साथ शेयर कीं अपनी और जहीर की तस्वीरें

दरअसल, अपनी और जहीर की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने बैकग्राउंड में 'आफरीन-आफरीन' सॉन्ग इस्तेमाल किया है। सोनाक्षी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, धड़ल्ले से वायरल होने लगीं। फोटोज को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल गए। वहीं इसी के साथ बैकग्राउंड में लगा गाना 'आफरीन-आफरीन' भी ट्रेंड करने लगा। लेकिन, यहां पंगा ये हो गया कि एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए, बैकग्राउंड में इस्तेमाल किए सॉन्ग के लिए सिंगर को क्रेडिट नहीं दिया।

क्या है पूरा मामला?

सोनाक्षी ने जो गाना इस्तेमाल किया है, उसके ऑरिजनल सिंगर क्षितिज आनंद हैं, जिन्हें एक्ट्रेस ने गाने के लिए क्रेडिट नहीं दिया। दूसरी तरफ इस गाने में किसी लावण्या दीक्षित का नाम आ रहा है और यही देखकर क्षितिज नाराज हैं। अपने आफरीन आफरीन कवर को क्षितिज ने अपनी आवाज में गाते हुए पोस्ट किया था, जिसे किसी ने बिना इजाजत इस्तेमाल कर लिया। फिर ये गाना सोनाक्षी ने अपनी वेडिंग फोटोज के साथ इस्तेमाल किया। ऐसे में क्षितिज ने सोशल मीडिया पर बैक-टू-बैक कई पोस्ट शेयर किए और इस बात को लेकर निराशा जाहिर की कि सॉन्ग के असली आर्टिस्ट को क्रेडिट नहीं दिया गया।

क्षितिज को नहीं मिला क्रेडिट

सोनाक्षी-जहरी की तस्वीर शेयर करते हुए क्षितिज ने लिखा- 'ये तीसरी बार है जब मेरे ऑडियो को इंस्टाग्राम म्यूजिक/स्पॉटिफाई पर किसी और के द्वारा शेयर किया गया और यह ट्रेंड करने लगा। लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, जब आप इतनी मेहनत से कुछ रिकॉर्ड करते हैं और इसके साथ आपका नाम नहीं दिखाई देता, तो बहुत बुरा लगता है।'

kshitij anand

Image Source : INSTAGRAM
क्षितिज आनंद का पोस्ट।

सोनाक्षी का जताया आभार

'मुझे नहीं पता कि लोगों को ये ठीक कैसे लग सकता है कि किसी और के काम को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर बिना परमिशन के इस्तेमाल किया जाए और वह भी नाम के बिना। मैं बहुत आभारी हूं कि सोनाक्षी सिन्हा ने मेरी आवाज अपनी वेडिंग पोस्ट पर इस्तेमाल की, लेकिन वहां अपना नाम ना देखकर बुरा लगता है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement