Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनदेखा एक्शन, गोलियों जैसे बरसते डायलॉग, 'सिकंदर' का धुंआधार ट्रेलर देख उझल पड़े भाईजान के फैंस, 14 घंटे में ही बना रिकॉर्ड

अनदेखा एक्शन, गोलियों जैसे बरसते डायलॉग, 'सिकंदर' का धुंआधार ट्रेलर देख उझल पड़े भाईजान के फैंस, 14 घंटे में ही बना रिकॉर्ड

सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का धांसू ट्रेलर बीते दिन यानी 23 मार्च को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर देखने के बाद सलमान खान के फैंस का उत्साह चार गुना हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को बार-बार देखा जा रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 24, 2025 7:57 IST, Updated : Mar 24, 2025 7:57 IST
Sikandar, salman khan
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान।

सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और ये बिल्कुल वैसा ही है जैसी फैंस को उम्मीद थी। ट्रेलर से साबित हो गया है कि सलमान खान धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। सिकंदर के ट्रेलर ने प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। एक्शन से भरपूर ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिससे प्रशंसकों में उत्साह और जोश की लहर दौड़ गई है। कई लोग ट्रेलर देखते ही दावे करने लगे हैं कि फिल्म मेगा हिट और ब्लॉकबस्टर होगी। 3 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में सलमान खान 'सिकंदर' के रोल में नजर आ रहे हैं, जो एक मिशन पर निकला ऐसा शख्स, जिससे दुश्मनों का बच पाना नामुमकिन है और यही चीज इस फिल्म की जान होने वाली है। वैसे गौर करने वाली बात ये है कि ट्रेलर को सिर्फ 14 घंटे में 3.5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

फैंस हुए दीवाने

रविवार को फिल्म का ट्रेलर काफी धूमधाम से रिलीज किया गया। मुंबई में हुए इस इवेंट में सलमान और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना समेत पूरी टीम मौजूद थी। 'सिकंदर' का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनका उत्साह साफ झलक रहा है। एक प्रशंसक ने लिखा, 'पूरी तरह से मास लोडिंग', जबकि दूसरे ने कहा, 'सिकंदर ट्रेलर सिनेमैटोग्राफी और कलर ग्रेडिंग शायद हाल के दिनों में बॉलीवुड से सर्वश्रेष्ठ है, सिनेमैटोग्राफी विभाग को बधाई।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'संतोष नारायणन की बीजीएम जोरदार हिट, एआर मुरुगादॉस का विजन ठोस दिखता है और सलमान खान बीस्ट मोड में हैं! यह बॉक्स-ऑफिस मॉन्स्टर बनने जा रहा है।' एक क्रेजी फैन ने लिखा, 'जब भाई लड़ता है, तो भीड़ चिल्लाती है! जब भाई रोता है तो हम इसे महसूस करते हैं! सिकंदर एक मास + इमोशन रोलरकोस्टर होने जा रही है! इंतजार नहीं कर सकता'

लोगों का रिएक्शन

एक प्रशंसक ने लिखा, "वेलकम बैक भाईजान, द स्किंदर आ रहा है... उफ्फ यह सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है।' दूसरे ने लिखा, 'वांटेड का गुस्सा, सुल्तान का दिल, किक का पागलपन- सिकंदर सबकुछ एक साथ ला रहा है! भाई की भावनात्मक तीव्रता + पावर-पैक एक्शन = रिकॉर्ड तोड़ने वाला! सिकंदर ट्रेलर।' एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'फुल मास मूवी... ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' और दूसरे ने लिखा, 'आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं लेकिन सलमान खान को नजरअंदाज नहीं कर सकते।' एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, 'अब यही तो मैं सलमान खान की फिल्मों में देखने का इंतजार कर रहा था। यह वाकई अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है। ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है।'

सिकंदर के बारे में

तीन मिनट के ट्रेलर में सलमान को उनके सिग्नेचर लार्जर-दैन-लाइफ अवतार में पेश किया गया है। उन्हें 'राजकोट का राजा' के रूप में पेश किया गया है, जिसमें रश्मिका का किरदार कहता है कि हर दूसरे दिन उनके द्वारा गुंडों की पिटाई की कोई न कोई शिकायत आती है। उन्हें एक विशेष मामले में नियुक्त किया जाता है क्योंकि वह एक गंभीर अपराध रैकेट से निपटने और क्षेत्र में व्याप्त अन्याय को संभालने के लिए कुछ अन्य लोगों के साथ मुंबई आते हैं। सलमान की 'सिकंदर' ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी आप इसके 30 मार्च से सिनेमाघरों में तबाही मचाते देख सकेंगे। इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो 'गजनी', 'थुप्पक्की', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'सरकार' जैसी तमिल और हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement