
मशहूर दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू के पहले होली की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। प्रशंसक उनकी होली की क्यूट फोटोज देख उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। जूनियर मूसेवाला शुभदीप सिंह सिद्धू अभी एक साल के भी नहीं हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहते हैं। इन तस्वीरों को देख आपको भी सिद्धू मूसेवाला की याद आ जाएगी। दिवंगत गायक, जिनकी 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे हमारे दिलों और यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
शुभदीप सिंह सिद्धू का होली लुक वायरल
हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें गायक सिद्धू मूस वाला के चाचा ने दिवंगत गायक के भाई शुभदीप की तीन प्यारी तस्वीर शेयर की है। इनमें शुभदीप सिंह सिद्धू को सफेद पठानी सूट और नीली पगड़ी पहने जूनियर सिद्धू हर किसी का ध्यान क्यूटनेस से अपनी ओर खींच रहे हैं। उनकी क्यूटनेस पर सभी दिल हार बैठे हैं। पोस्ट कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी होली।'
इंस्टाग्राम पोस्ट देखें:
जूनियर मूसेवाला की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस
गायक के प्रशंसकों ने उन्हें याद करते हुए कमेंट सेक्शन में शुभदीप सिंह सिद्धू पर जमकर प्यार लुटाया है। एक ने लिखा, 'नजर न लगे साडे भाई नू', दूसरे ने लिखा, 'हमेशा खुश रहो सिद्धूमूसे वाला।' वहीं एक ने लिखा, 'लीजेंड कभी नहीं मरते, लीजेंड लग रहा है।' एक यूजर ने लिखा, 'हैप्पी होली छोटे सिद्धू।' बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का जन्म 17 मार्च 2024 को हुआ था।
सिद्धू मूसेवाला के बारे में
पंजाबी रैपर-गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहर के गांव में छह हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके माता-पिता ने 57 साल की उम्र में IVF के जरिए एक बेटे को जन्म दिया। सिद्धू का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, यही वजह है कि उनके छोटे भाई का नाम उनके नाम पर रखा गया है। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने फेसबुक पर सिद्धू के हत्या की जिम्मेदारी ली थी।