पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की निधन से उनका पूरा परिवार टूट चुका है। खासतौर पर उनके पिता । जवान बेटे की लाश को कांधा देकर सिद्धू मूसेवाला के पिता तो जीते-जी मर गए हैं। हर पल अपने लाडले की मौजूदगी को महसूस करने के लिए अब उन्होंने जो किया, उसे देख सभी की आंखे नम हो गई ।
दरअसल सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटे की मौजूदगी को महसूस करने के लिए सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने बेटे की तस्वीर को साथ लेकर घूम रहे हैं । वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कार में सिंगर के पिता पीछे की सीट पर बैठे हुए हैं और बाहर खड़े लोगों से हाथ जोड़कर कुछ कह रहे हैं। उनके चेहरे पर बेटे को खोने का दर्द साफ देखा जा सकता है।
इतना ही नहीं कार की आगे वाली सीट पर सिंगर के पिता ने सिद्धू की बड़ी सी तस्वीर रखी हुई है । जिसे सीट बैल्ट लगाकर सपोर्ट दिया हुआ है । साथ ही इस तस्वीर पर एक माला भी चढ़ाई हुई है । वहीं कार की पीछे वाली सीट पर खुद मूसेवाला के पिता बैठे हुए नजर आ रहे हैं । सिंगर के पिता की अपने बेटे को वापस पाने की तड़प और बेबसी हर किसी को झकझोर रही है । इस वीडियो पर मूसेवाला के तमाम चाहनेवाले कमेंट कर दुख ज़ाहिर कर रहे हैं । इस वीडियो ने एक बार फिर सभी की आंखों को नम कर दिया है।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को कत्ल हुआ था। इस दिन एक मां ने अपने 28 साल के बेटे को खो दिया था। सिद्धू मूसेवाला के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। सिद्धू मूसेवाला के निधन के करीब 2 घंटे बाद ही लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ले ली। उसने कहा कि मूसेवाला का नाम उनके करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में आया था। इसके बावजूद मूसेवाला पर कोई एक्शन नहीं हुआ। मिड्डूखेड़ा का मोहाली में शार्प शूटर्स ने कत्ल किया था।