पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 में मनसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी थी। सिद्धू मूसेवाला को 2-4 नहीं, 24 गोलियां मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी। शूटर्स ने उनकी गाड़ी को घेरकर अंधाधुन गोलियां चलाईं। ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग के थे। आज सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी है। ऐसे में उनके चाहनेवाले और परिवार उन्हें याद कर रहे हैं। दिवंगत गायक की हत्या मामले में 34 आरोपी नामजद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिद्धू मूसेवाला ने अपनी हत्या से पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी। साथ ही ये भी बताया था कि उनकी हत्या कैसे होगी।
सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी आज
कुछ महीनों पहले पंजाबी सिंगर हार्डी संधू ने यूट्यूबर राज शमानी के साथ बातचीत में उस गाने का जिक्र किया था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मौत को लेकर भविष्यवाणी की थी। हार्डी संधू ने सिद्धू मूसेवाला के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं उनसे सिर्फ एक बार मिला था वो भी 1-2 मिनट के लिए। हमारी जाते-जाते मुलाकात हुई थी। वो भी अपनी गाड़ी में थे और मैं भी अपनी गाड़ी में था। मैं पहले उनका फैन नहीं था, लेकिन मैंने फिर उनका गाना 295 सुना, जिसके बाद मैं उनका फैन हो गया।'
हार्डी संधू को पसंद है मूसेवाला का 295 सॉन्ग
'वो जो लिखते थे, जैसे लिखते थे। उनसे एक ऐसी वाइब आती थी, कि उनके जो थॉट होते थे वो वही लिखते थे। उनकी आवाज और पर्सनालिटी बहुत दमदार थी। मेरा एक दोस्त है जो सिद्धू मूसेवाला का बहुत अच्छा दोस्त था। मैंने पहले उसके दो-तीन गाने सुने, उनमें से 'So High' मुझे बहुत अच्छा लगा था। लेकिन, फिर मुझे उनके सारे गाने एक ही जैसे लगने लगे। मैं हिप-हॉप वाले जोन में नहीं था, मुझे इसकी समझ नहीं थी। हालांकि, मुझे इससे कोई नफरत नहीं थी। तो मैंने अपने दोस्त से कहा कि ये तो एक ही जैसे गाने करते हैं, ये कितने समय तक चलेगा। लेकिन, जब मैंने 295 सुना तो समझ आया कि वह बहुत ही शानदार आर्टिस्ट हैं।'
बहुत अलग थे मूसेवाला
'वह बहुत अलग थे। उनमें कुछ तो था, उन्होंने अपने गाने में भी ये चीजें लिखी थीं। लास्ट राइड, जब ये हुआ तब मैं ऑस्ट्रेलिया में था। मैंने करीब 1 महीने तक लगातार उनके गाने सुने और समझ आया कि उन्होंने जो लिखा वो सच साबित हुआ है। उनका एक गाना है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 'राइट बोनट गड्डी दे बजेया फायर' मतलब गाड़ी की बोनट के राइड साइड में फायर हुआ, ये पहले ही लिख दिया था और ये सच साबित हुआ।'
सिद्धू मूसेवाला की हत्या वाले दिन क्या हुआ था?
बता दें, 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि सिद्धू खाने के बहूत शौकीन थे और इस दिन भी वह फास्ट फूड खाने के लिए अपनी हवेली से निकले थे। लेकिन, किसी को नहीं पता था कि सिद्धू मूसेवाला अपनी 'लास्ट राइड' पर निकले हैं। सिद्धू के पास बुलेटफ्रूफ कार और गनमैन भी था, लेकिन उन्हें अपनी थार से बहुत प्यार था, इसलिए वह अपनी थार लेकर ही गोलगप्पे खाने निकल गए। जब मूसेवाला जवाहरके गांव के पास पहुंचे तो पहले से पीछा कर रहे शूटर्स ने उन्हें घेर लिया और धड़ाधड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस हमले में मूसेवाला को 24 गोलियां लगी थीं।