Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रेयस तलपड़े ने धोखाधड़ी मामले में तोड़ी चुप्पी, चिटफंड घोटाले की बताई सच्चाई

श्रेयस तलपड़े ने धोखाधड़ी मामले में तोड़ी चुप्पी, चिटफंड घोटाले की बताई सच्चाई

श्रेयस तलपड़े ने उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उनकी टीम ने सच का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उनका इस धोखाधड़ी से कोई लेना देना नहीं है और ये खबरें पूरी तरह से झूठी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 28, 2025 11:05 pm IST, Updated : Mar 28, 2025 11:30 pm IST
Shreyas Talpade- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM श्रेयस तलपड़े ने चिटफंड घोटाले की बताई सच्चाई

श्रेयस तलपड़े पर गुरुवार, 27 मार्च को उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। लेकिन, अब 28 मार्च को उनकी टीम ने एक्टर का आधिकारिक बयान जारी कर इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि उनका इस धोखाधड़ी से कोई लेना-देना नहीं है। श्रेयस के अलावा 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी इस मामले में शिकायत दर्ज हुई है। चिटफंड मामले से पहले भी एक्टर पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इसी साल की शुरुआत में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर लखनऊ के इन्वेस्टर्स से 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे।

श्रेयस तलपड़े ने घोटाले में शामिल होने से किया इनकार

श्रेयस तलपड़े ने अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि इन सब खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उनकी टीम ने कहा, 'यह हमारे लिए निराशाजनक खबर है कि आज की दुनिया में, किसी भी व्यक्ति की कड़ी मेहनत और उसकी इज्जत को एक झटके में कोई भी मिट्टी में मिला देता। चिटफंड घोटाले से एक्टर का कोई लेन देन नहीं है... श्रेयस तलपड़े पर लगे धोखाधड़ी के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं, वे किसी भी तरह से इस मामले से नहीं जुड़े हैं।' बयान में आगे लिखा है, 'एक सेलिब्रिटी और स्पेशल गेस्ट के रूप में तलपड़े को भी कई अन्य मशहूर हस्तियों की तरह अक्सर कॉर्पोरेट इवेंट में आमंत्रित किया जाता है, जहां वे जाते हैं, लेकिन इन सब में उनका कोई हाथ नहीं है। अब कहने की आवश्यकता नहीं है कि तलपड़े का किसी भी धोखाधड़ी या गैरकानूनी कार्य से कोई संबंध नहीं है। इन अफवाहों पर ध्यान न दे।'

श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग फिल्में

फिल्मों की बात करें तो श्रेयस जल्द ही 'कॉमेडी ऑफ एरर्स', 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, तुषार कपूर, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, बॉबी देओल, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, मीका सिंह, दिशा पटानी, जैकलिन फर्नांडीस भी हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement