Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IPL 2025: खत्म हुआ इंतजार, श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज से होगा आगाज, अरिजीत सिंह भी बांधेंगे समां

IPL 2025: खत्म हुआ इंतजार, श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज से होगा आगाज, अरिजीत सिंह भी बांधेंगे समां

आईपीएल 2025 की शुरुआत कल यानी शनिवार से हो रही है। इस खास मौके पर यहां फिल्मी सितारे भी अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करेंगे। सिंगर श्रेया घोषाल की आवाज के साथ IPL का आगाज होने वाला है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 21, 2025 13:11 IST, Updated : Mar 21, 2025 13:11 IST
Shreya Ghoshal
Image Source : INSTAGRAM श्रेया घोषाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025  का इंतजार अब खत्म हो गया है। कल यानी शनिवार से आईपीएल के 18वें सीजन का धमाकेदार आगाज होने वाला है। कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां जोरों पर है। क्रिकेट टीमें कोलकाता पहुंचने लगी हैं। ओपनिंग सेरेमनी में मैच से पहले फिल्मी सितारों का पफोर्मेंस होना वाला है। इन सितारों में श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह के साथ करण औजिला जैसे सिंगर्स का नाम शामिल है। यहां श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से इस पहले मैच का आगाज करेंगीं। इसके साथ ही अरिजीत सिंह भी यहां अपने सुरों का समां बांधेगे। इसके साथ ही दिशा पाटनी ओपनिंग सेरेमनी से पहले अपने डांस मूव्स दिखाकर लोगों का मनोरंजन करेंगी। 

इन फिल्मी सितारों के प्रदर्शन के बाद शुरू होगा पहला मैच

बता दें कि आईपीएल इस साल 18 साल का हो गया है। इस 18वें सीजन का पहला मैच कल यानी शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच होने वाला है। इस मुकाबले से पहले यहां फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया गया है। ये फिल्मी सितारे यहां अपने प्रदर्शन से समां बांधेगे। इन सितारों में श्रेया घोषाल स्टेज पर कमान संभालेंगी और अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगी। इसके साथ ही अरिजीत सिंह भी यहां गाना गाकर लोगों को एंटरटेन करेंगे। करण औजिला का भी नाम सामने आ रहा है। इसके साथ ही यहां दिशा पाटनी भी अपने डांस मूव्स दिखाकर लोगों का दिल जीतेंगी। दिशा के साथ वरुण धवन का भी नाम सामने आ रहा है। 

शाहरुख खान भी रहेंगे मौजूद?

शनिवार को पहला मुकाबला शाहरुख खान की टीम केकेआर का ही होने वाला है। इस खास मौके पर ओपनिंग सेरेमनी के साथ पहला मुकाबला देखने शाहरुख खान भी यहां पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई कन्फर्मेशन अभी तक नहीं आया है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे यहां शामिल होने वाले हैं। अब देखना होगा कि कल यानी शनिवार को यहां ईडन गार्डन में कितनी धूम देखने को मिलती है। क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी भी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। शनिवार को पहले मुकाबले के साथ ही आईपीएल का आगाज हो जाएगा। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement