Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि कपूर संग किया था डेब्यू, 'अंजलि' के हिट रोल से बनी स्टार, पीक पर छोड़ दी थी इंडस्ट्री

ऋषि कपूर संग किया था डेब्यू, 'अंजलि' के हिट रोल से बनी स्टार, पीक पर छोड़ दी थी इंडस्ट्री

70 और 80 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली इस एक्ट्रेस ने टीवी से बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है। पहली ही फिल्म से हिट होने के बावजूद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 16, 2025 18:35 IST, Updated : Mar 16, 2025 18:36 IST
Shoma Anand
Image Source : FACEBOOK शादी के बाद छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री

ऋषि कपूर जैसे दिग्गज के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली ये एक्ट्रेस अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थीं। उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में कदम रखा और धूम मचा दी। हम बात कर रहे हैं शोमा आनंद की। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में की थी, जहां उन्होंने प्रमोद चक्रवर्ती की रोमांटिक-क्राइम फिल्म 'बारूद' में ऋषि कपूर के साथ काम किया था। अपने डेब्यू के बाद, शोमा ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली और दर्शकों के दिलों में बस गईं। शोमा पॉपुलर टीवी सीरियल 'हम पांच' में विद्या बालन की मां का किरदार निभा चुकी हैं।

हंगामा में अंजलि बन बटोरी सुर्खियां

पहली ही फिल्म से शोमा आनंद को इतना जबरदस्त नेम-फेम मिला की। उन्हें इंडस्ट्री में काम पाने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा, लेकिन शोमा को अक्सर लीड के बजाय सपोर्टिंग रोल ही मिले। कुछ ही फिल्में है, जिसमें उन्होंने बतौर लीड काम किया है। उनमें 'घर एक मंदिर', 'पतिव्रता', 'घर द्वार', 'प्यार का मंदिर' और 'बड़े घर की बेटी' शामिल हैं। उनके सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक अंजलि है, जिसमें उन्होंने परेश रावल की पत्नी की भूमिका निभाई थी। 'हंगामा' में उनके काम के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। शोमा 80 और 90 के दशक में राज किरण के साथ हर दूसरी फिल्म में भी नजर आईं और उनकी जोड़ी आज भी लोगों के बीच चर्चा में है।

अब कहां है ऋषि कपूर की एक्ट्रेस

90 के दशक में शोमा का करियर शिखर पर था और उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं, लेकिन इसी दौरान उनकी जिंदगी में एक्टर तारिक शाह की एंट्री हुई। शोमा को तारिक से प्यार हो गया और 1997 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद परिवार का साथ न मिलने की वजह से शोमा को इंडस्ट्री छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। यही वजह है कि उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। कुछ सालों बाद शोमा ने टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू किया और 'भाभी', 'हम पांच' और 'शरारत' जैसे शो से छोटे पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई। साल 2021 में तारिक शाह की निमोनिया से मौत हो गई, जिसके बाद बेटी सारा शाह की पूरी जिम्मेदारी उन पर आ गई। शोमा आनंद बीते 15 साल से बॉलीवुड से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'लाइफ पार्टनर' (2010) में देखा गया था। शोमा फिलहाल इंडस्ट्री से दूर परिवार के साथ समय बिता रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement