Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्लोका मेहता नहीं किसी स्टाइल आइकन से कम, राधिका-अनंत के जश्न में ग्लैमरस डीवा लगीं अंबानी बहू

श्लोका मेहता नहीं किसी स्टाइल आइकन से कम, राधिका-अनंत के जश्न में ग्लैमरस डीवा लगीं अंबानी बहू

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता खूबसूरती में हीरोइनों को भी मात देती हैं। एक ओर जहां छोटी बहू राधिका मर्चेंट के चर्चें हैं वहीं दूसरी ओर श्लोका मेहता की तस्वीरें सामने आई हैं जो वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें अनंत और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन की हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 17, 2024 20:30 IST, Updated : Jun 18, 2024 20:52 IST
Shloka mehta
Image Source : INSTAGRAM श्लोका मेहता।

अंबानी परिवार में कोई छोटा फंक्शन हो या ग्रैंड सेलिब्रेशन, हर मौके पर अंबानी लेडीज डीवा लगती हैं। अपने लुक्स, चाल-ढाल और अदाओं से वो लोगों का दिल जीत लेती हैं। हर फंक्शन की बारीकियों को ध्यान में रखते हुए अंबानी लेडीज के आउटफिट तैयार किए जाते हैं, जो कि खास अंदाज में बड़े-बड़े डिजाइन और स्टाइलिस्ट तैयार करते हैं। हाल में ही अंबानी लेडीज का फैशन राधिका-अनंत के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में देखने को मिला। राधिका मर्चेंट से लेकर नीता अंबानी और ईशा अंबानी से लेकर श्लोका मेहता एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट में नजर आईं। इनके लुक्स की खूब तारीफें हो रही हैं और एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। हाल में ही श्लोका मेहता की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो किसी स्टाइल आइकन से कम नहीं लग रही हैं। 

श्लोका लगीं डीवा

सामने आई तस्वीरों में आप श्लोका मेहता को 8 अलग-अलग आउटफिट में देख सकते हैं। हर एक आउटफिट खास और ग्लैमरस है। हैवी हाई स्लिट गाउन से लेकर शॉर्ट ड्रेसेज में भी श्लोका बेहद खूबसबरत लगीं। एक्ट्रेस ने दो शनैल ड्रेसेज के साथ ही कई और ग्लैम आउटफिट पहने। इनमें श्लोका किसी एक्ट्रेस या फैशन डीवा से कम नहीं लगीं। उनकी अदाएं और पोज देने का तरीका बिल्कुल किसी मॉडल जैसा ही लगा। ऑफशोल्डर ड्रेसेज से लेकर टू-पीस आउटफिट में नो कॉन्फिडेंट और ग्रेसफुल लग रही थीं। 

स्टाइलिस्ट ने तैयार किए कमाल के लुक्स 

अंबानी परिवार में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का जश्न जारी है। एक महीने बाद दोनों शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शादी से पहले ही पूरी फैमिली एक साथ मिलकर सेलिब्रेट कर रही है। राधिका मर्चेंट और अनंत ने शादी से पहले दो ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन रखे, जिसमें दुनियाभर से लोगों ने शिरकत की, जहां पहला प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनजर में हुआ तो वहीं दूसरा इटली और फ्रांस पर हुआ। हाल में ही हुए दूसरे प्री-वेंडिग की खूब चर्चा हो रही है। बॉलीवुड सितारे भी इस मेगा इवेंट में शिरकत किए। इसकी तस्वीरें भी छाई हुई हैं और लोग उन्हें बार-बार देख रहे हैं। अब हाल में ही कई नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट की खूबसूरती देखने को मिल रही है। इसके अलावा राधिका और अनंत की एक रोमांटिक तस्वीर भी सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग इस जोड़ी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। 

एक बार फिर होगा जश्न

राधिका मर्चेंट और अनंब की प्री-वेडिंग में राधिका मर्चेंट भी कुछ कम नहीं लगीं। उनको तैयार करने के लिए भी तीन स्टाइलिस्ट और कई डिजाइनर लगे थे। हर आउटफिट में वो राजकुमारी लग रही थीं। वहीं ईशा अंबानी और नीता अंबानी भी कमाल की लगीं। अब जल्द ही एक बार फिर अंबानी लेडीज का फैशन देखने को मिलेगा। 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर अनंत और राधिका की शादी होगी और इस दौरान भी सभी एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement