Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शिल्पा शेट्टी ने गोविंदा को खास अंदाज में दी बधाई, 30 साल से है पक्की दोस्ती, साथ ही कई हिट फिल्में

शिल्पा शेट्टी ने गोविंदा को खास अंदाज में दी बधाई, 30 साल से है पक्की दोस्ती, साथ ही कई हिट फिल्में

गोविंदा ने आज अपना 61वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर गोविंदा को बॉलीवुड सितारों और फैन्स ने बधाई दी है। शिल्पा शेट्टी ने भी गोविंदा को जन्मदिन विश किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट कर शिल्पा ने गोविंदा को जन्मदिन की बधाई दी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 21, 2024 20:29 IST, Updated : Dec 21, 2024 22:57 IST
Shilpa Shetty And Govinda
Image Source : INSTAGRAM शिल्पा शेट्टी और गोविंदा

शिल्पा शेट्टी और गोविंदा के बीच लंबे समय से गहरी दोस्ती है, जिसकी झलक अक्सर एक-दूसरे के लिए उनके सोशल मीडिया पोस्ट में मिल जाती है। शिल्पा और गोविंदा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें परदेसी बाबू, गैम्बलर, हथकड़ी, छोटे सरकार और आग शामिल हैं। आज गोविंदा के 61वें जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी ने गोविंदा को खास अंदाज में बधाई दी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शिल्पा शेट्टी ने गोविंदा की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर एक कार्यक्रम के सेट से थी जिसमें दोनों ने भाग लिया था। वे पूरा आनंद लेते हुए गाने की धुन पर थिरक रहे थे। यह मूमेंट उनकी गहरी दोस्ती और 30 साल पुराने रिश्ते का प्रमाण है। इसे साझा करते हुए, शिल्पा ने एक "हैप्पी बर्थडे" स्टिकर जोड़ा और इसके ऊपर एक नोट लिखा, 'सभी के लिए हमेशा के लिए हीरो #नहीं @govinda_herono1 आपको हमेशा खुशियां और बढ़िया स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।'

Shilpa Shetty And Govinda

Image Source : INSTAGRAM
शिल्पा शेट्टी और गोविंदा

गोविंदा ने सुनाया था मजेदार किस्सा

गोविंदा ने एक बार गलती से खुद को गोली मार ली थी। इसके बाद जब शिल्पा शेट्टी उन्हें देखने आईं थीं तो उन्होंने मजेदार कमेंट भी किया था। जिसका पूरा वाकया गोविंदा ने कपिल शर्मा के शो में शेयर किया था। गोविंदा ने बताया कि  'शिल्पा जब मुझसे मिलने आईं तो उन्होंने सबसे पहले मुझसे पूछा, 'चीची, तुमने खुद को चोट कैसे पहुंचाई? सुनीता कहां थी?' मैंने उससे कहा, 'सुनीता बाहर थी; वह एक मंदिर गई हुई थी।' अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने तब खुलासा किया कि शिल्पा ने पूछा था कि क्या उन्हें उनकी पत्नी सुनीता ने गोली मारी थी। उन्होंने बताया, 'उसने फिर पूछा, 'तुम्हें किसने गोली मारी?' (हंसते हुए)।" कपिल शर्मा शो में गोविंदा के खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया।

30 साल पुराने दोस्त हैं गोविंदा और शिल्पा

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और गोविंदा काफी पुराने दोस्त हैं और दोनों 30 साल से साथ में इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। दोनों सितारों ने साथ में कई फिल्में भी दी हैं। गोविंदा और शिल्पा की जोड़ी पर्दे पर हिट रही है। शिल्पा और गोविंदा की 1994 में आई फिल्म आग से दोस्ती शुरू हुई थी। इसके बाद पदेसी बाबू, छोटे सरकार, हथकड़ी, गैंबलर और ओम शांति ओम जैसी कई फिल्मों में दोनों सितारों ने साथ काम किया है। दोनों करीब 30 साल पुराने दोस्त हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement