Highlights
- शमिता शेट्टी और राकेश बापट की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई।
- शो में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब राकेश, शमिता के हर फैमिली फंक्शन में शामिल होते हैं।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने मंगलवार को अपनी बेटी समीशा का दूसरा जन्मदिन मनाया। इस सेलिब्रेशन में सिर्फ परिवार के लोग थे, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और उनके नौ साल के बेटे वियान के अलावा शमिता शेट्टी, राकेश बापट और शेट्टी सिस्टर्स की मां सुनंदा शेट्टी इसका हिस्सा थे। जन्मदिन की पार्टी गार्डेन में आयोजित की गई थी जिसे एक छोटे से तंबू से सजाया गया था, जो कई टेडी बियर और गुलाबी, सुनहरे और सफेद गुब्बारों से घिरा हुआ था। तंबू के पास लिखा हुआ था, 'समीशा के टेडी लैंड में आपका स्वागत है'। समीशा के टेंट के पास टेडी बियर, फूल और चॉकलेट स्टिक से सजा हुआ बर्थडे केक नजर आया।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी ने बेबी बंप दिखाते हुए अनाउंस की प्रेग्नेंसी
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शिल्पा शेट्टी ने समीशा के जन्मदिन की पार्टी के इनसाइड फोटोज और वीडियोज शेयर किये। वीडियो में समीशा और वियान टेंट के अंदर खेलते नजर आ रहे थे।
शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड राकेश बापट इस समारोह का हिस्सा बने और वो परिवार के साथ नजर आए। उनकी तस्वीरें और वीडियोज देखकर लग रहा है कि शेट्टी परिवार ने राकेश बापट को अपने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया है। राकेश ने समीशा की बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। वह समीशा को केक खिलाते और गले लगाते नजर आए। तस्वीरों में शमिता और शिल्पा भी नजर आए।